पूर्व चेयरमैन विजय गुप्ता के आवास पर पहुंचे लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद

आसिफ़ राजा ब्यूरो चीफ़
पूर्व चेयरमैन विजय गुप्ता और ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि रामकिशोर राजपूत ने 25 किलो की माला से लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद का किया जोरदार स्वागत
शमशाबाद पहुंचा पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद का काफिला
फर्रुखाबाद।शमशाबाद से होकर निकला पूर्व चेयरमैन विजय गुप्ता के आवास पर पहुंचकर भाजपा नेताओं ने 25 किलो की माला और स्मृति चिन्ह भेंट कर नगर पंचायत सीमा से सटे मार्गों का चौड़ीकरण एवं सुंदरीकरण करने की उठाई माँग

शमशाबाद से चिलसरा मार्ग का चौड़ीकरण व शमशाबाद से इमादपुर कायमगंज मार्ग का चौड़ीकरण. बिरया डांडा से कुआं खेड़ा कायमगंज मार्ग का चौड़ीकरण,नीबलपुर से अलेपुर मार्ग का चौड़ीकरण. शमशाबाद बायपास मार्ग मंडी समित से पलिया होते हुए ढाई घाट मार्ग सड़क चौड़ीकरण पूर्व चेयरमैन विजय गुप्ता ने बताया जिससे आए दिन अनहोनी दुर्घटनाओ से मुक्ति मिलेगी एवं आमजन को आवागमन में परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। वहीं पर मौजूद ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि रामकिशोर राजपूत ने भी अपने ब्लॉक क्षेत्र शमशाबाद की 7 मार्गों की मांग उठाई मंत्री ने कार्यों को पूरा करने के लिए लगभग 2 महीने का समय दिया। स्वागत करता मौजूद भाजपा नेता पूर्व चेयरमैन विजय गुप्ता जिला अध्यक्ष रूपेश गुप्ता ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि राम किशोर राजपूत ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि पंकज राजपूत अवधेश कुमार राजपूत राम लखन राजपूत आदि भाजपा नेता मौजूद रहे।