नगर पंचायत अध्यक्ष ने तीन कम्पनियों को नोटिस जारी कर माँगा स्पष्टीकरण

डेस्क समाचार
फर्रुखाबाद। शमसाबाद नगर पंचायत अध्यक्ष ने पंचायत क्षेत्र में टेंडर पर हुए बिजली के कार्य में घोर लापरवाही बरतने की बात कहते हुए टेंडर पर काम करने वाली तीन कम्पनियों को नोटिस जारी कर त्वरित स्पष्टीकरण माँगा है। उन्होंने कहा कि अगर स्पष्टीकरण देने में देरी की और मिले स्पष्टीकरण से संतुष्ट नहीं हुई तो काम करने वाली कम्पनियीं के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी।नगर पंचायत अध्यक्ष ने आराध्या इंटरप्राइजेज को दिए गए नोटिस में कहा कि मोहल्ला सिकंदरपुर में स्ट्रीट लाइट लगायी गई। जिसका काम अप्रैल 2020 के निर्गत आदेश के अनुसार कराया गया। जब कि स्ट्रीट लाइट के पोल सड़क किनारे लगाए जाने चाहिए थे।नगर पंचायत अध्यक्ष ने मैसर्स गरिमा ट्रेडर्स को दिए गए नोटिस में कहा कि शमसाबाद क्षेत्र में गंगा रोड के बायीं तथा दायीं ओर चक्की से सिरिया डाढ़ा तिराहा तक बिजली के पोल लगाए गए उनमें से कुछ पोल उखड़ने लगे हैं। जिससे कार्य में की गई लापरवाही व गुणवत्ता में कमी प्रतीत हो रही है। ऐसा क्यों हुआ स्पष्टीकरण दें। वहीं दूसरी कम्पनी प्रखर इंटरप्राइजेज को दिये गये नोटिस में कहा कि सिकंदरपुर भट्टा से रामरहीश के मकान, मंदिर से राजीव के मकान तक स्ट्रीट लाइट का कार्य पिछले आदेश के आधार पर कर दिया गया। जब कि पोल सड़क किनारे लगाए जाने चाहिए थे। नोटिसों में बताया गया कि नोटिस प्राप्त होने के तुरंत बाद स्पष्टीकरण प्रस्तुत करें। अन्यथा की स्थिति में विभागीय कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।