बोर्ड बैठक में विकास कार्यों की रूपरेखा तय 7 करोड़ की लागत से होगा नगर का विकास

आसिफ़ राजा ब्यूरो चीफ
फर्रुखाबाद।शमसाबाद नगर पंचायत कार्यालय की प्रथम बोर्ड बैठक में विकास कार्यों की रूपरेखा तय जानकारी के अनुसार नगर पंचायत शमसाबाद की प्रथम बोर्ड बैठक मंगलवार को संपन्न हुई यह बैठक नगर पंचायत अध्यक्ष जोया शाह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में 1 लागत से 9 प्रस्ताव पारित किए गए अध्यक्ष जोया शाह द्वारा पंचम राज्य वित्त आयोग की धनराशि 4.50 करोड़ से 46 कार्यों एवं 15 वा वित्त आयोग की धनराशि 2.50 करोड़ से 18 कार्यों की सर्वसम्मति से प्रस्ताव स्वीकृत किए गए प्रस्ताव में स्वीकृत कार्य पेयजल. सोलर लाइट. सड़क निर्माण कार्य. तथा नगर के सौंदर्यीकरण हेतु कोट वाली मस्जिद के टीले को पिकनिक स्पॉट के रूप में एवं रामलीला ग्राउंड के सामने तालाब को नौका विहार केंद्र के अलावा चौराहों पर कैमरों का अधिष्ठापन फैज बाग रोड पर ग्रीन बेल्ट एवं आंगनवाड़ी केंद्र पर पुस्तकालय निर्माण आदि कार्यों का प्रस्ताव पास कर बैठक का समापन किया गया। बैठक में 2 सभासद वार्ड नंबर 9 और 13 के सभासदों को छोड़कर सभी सभासद एवं अधिशाषी अधिकारी लिपिक पवन कुमार तथा अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।