Breaking News

मोहनसराय किसान संघर्ष समिति की कोर कमेटी की बैठक मे जिलाधिकारी एवं किसानो के संकट मे डटकर संघर्ष करने वाले विविध राजनीतिक एवं सामाजिक संगठनो को धन्यवाद एवं व्यक्त किया कृतज्ञता

ब्यूरो चीफ़ वाराणसी

वाराणसी । रोहनिया मोहनसराय किसान संघर्ष समिति के मुख्य संरक्षक किसान नेता विनय शंकर राय “मुन्ना” की अध्यक्षता मे मोहनसराय किसान संघर्ष समिति के कोर कमेटी की बैरवन मे बैठक हुई। जिसमे जिलाधिकारी एस राज लिन्गम का किसानो के प्रति संवेदनशीलता एवं मोहनसराय ट्रान्सपोर्ट नगर के हर पहलू पर बारीकी से किसानो की एक एक बात सुनकर सच्चाई को स्ववीकार कर जो भी गलतिया प्रशासन द्वारा हुई है उसको स्ववीकार करते हुये आगे से किसानो और प्रशासन मे संवादहीनता के कारण कोई समस्या न आये उसके लिये किसान संघर्ष समिति की कमेटी और प्रशासनिक कमेटी मे समन्वय की जिम्मेदारी स्वतः जिलाधिकारी महोदय उठायेगे का भरोसा देना, महिला किसानो से मिलकर पीछे की घटनाओ पर हाथ जोड़कर समर्पण भाव से अभिवादन करना जिलाधिकारी के किसानो के प्रति उच्च भाव एवं सम्मान से किसान खुश एवं प्रसन्न है क्योकि किसान स्वाभिमानी होता है उसे सम्मान चाहिये । बैठक मे किसानो पर आये संकट के क्षण मे किसानो का साथ देने वाले सभी राजनीतिक एवं सामाजिक नेतृत्व कर्ता जो किसानो के साथ तपती धूप मे डटे रहे , संघर्ष करते रहे , उन सबके प्रति कृतज्ञता प्रकट करते हुये छेदी पटेल ने कहा कि मोहनसराय किसान संघर्ष समिति आजीवन कुशल नेतृत्व का ऋणी रहेगी।
बैठक का संचालन उदय पटेल, धन्यवाद ज्ञापन अमलेश पटेल ने किया, बैठक मे प्रमुख रूप से मेवा पटेल, हृदय नारायण उपाध्याय, प्रेम शाह,दशरध पटेल, दिनेश तिवारी, डा विजय वर्मा, लाल बहादुर पटेल, रमेश पटेल, बच्चा मिश्रा, बिटना देवी, राधा देवी , सुनीता पटेल , विजयी पटेल शामिल थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button