Breaking News

दक्षिणी दिल्ली सांसद नें गरीबों के लिया किया निशुल्क मोबाईल मेडिकल वैन का शुभारम्भ

मोमना बेगम

दिल्ली। दक्षिणी दिल्ली सांसद श्री रमेश बिधूड़ी ने अपने संसदीय क्षेत्र स्थित वार्ड न0-6 नियर आम बाग महरौली सातवीं मोबाइल मेडिकल वैन का विधिवत रूप से शुभारंभ किया। इस अवसर पर श्री बिधूड़ी जी ने बताया कि यह वैन प्रत्येक मंगलवार को प्रातः 10ः00 बजे से सायं 5ः00 बजे तक उपरोक्त स्थल पर एवं बाकी दिन दक्षिणी दिल्ली क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर गरीब, झुग्गी-बस्ती व कमजोर वर्ग के लोगों को स्वास्थ्य सेवायंे प्रदान करेगी जिसमें रोगी व्यक्ति अपना बी.पी., शुगर, हिमोग्लोबिन, ई.सी.जी., बुखार, मलेरिया व डेंगू जैसी बीमारियों का रेपिड टेस्ट करवा सकेगें और निशुल्क दवाईयाॅं प्राप्त कर सकेंगे। 


बिधूड़ी ने आगे कहा कि यह करोड़ों देशवासियों का सौभाग्य है कि प्रधानमंत्री के रूप में श्री नरेन्द्र मोदी जी का मजबूत नेतृत्व मिला है, उन्होंने अपना जीवन राष्ट्र व गरीबों के कल्याण के लिए समपिर्त किया है। मा0 मोदी जी के सबका साथ सबका विकास के मंत्र ने गरीब, मजदूर, किसान, दलित, वंचित व कमजोर वगर् को विकास की मुख्य धारा से जोड़ा है, जो काम देश की आजादी के 70 वषोर्ं तक ना हो सके उन्हें मात्र 9 वषोंर् में करके दिखाया है। गरीब पिछले कई दशकों से अपने अधिकारों से वंचित रहे, उन्हें जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़ कर सम्मान के साथ जीवन जीने के अवसर उपलब्ध कराए हैं। पहले निधर्न परिवार को उपचार कराने के लिए अपनी जमीन व गहने बेचने पड़ते थे, आज आयुष्मान योजना के अंतगर्त आथिर्क रूप से कमजोर परिवारों के लिए 5 लाख रू0 तक का मुफ्त इलाज की व्यवस्था की गई है। इस योजना के अंतगर्त 37 करोड़ कार्ड बनाए गए हैं और 4.5 करोड से अधिक लोगों को मुफ्त इलाज मिला है। परन्तु यह दिल्ली की गरीब जनता का दुभार्ग्य है कि  केजरीवाल सरकार की गरीब विरोधी नीतियों के कारण आयुष्मान योजना दिल्ली में लागू नहीं होने दी।  

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button