चारा कटाई के दौरान कटर मशीन का ऊपरी हिस्सा फटा

आसिफ़ राजा ब्यूरो चीफ़
फर्रुखाबाद। शमसाबाद थानाक्षेत्र के ग्राम पहाड़पुर में 17 वर्षीय किशोर की गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचने से पूर्व दर्दनाक मौत हो गयी। मौत की सूचना के बाद घर परिवार में कोहराम मच गया घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया प्राप्त जानकारी के अनुसार शमशाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम पहाड़पुर बैरागर निवासी मुकेश कुमार पुत्र हाकिम सिंह उम्र 17 वर्ष शुक्रवार की सुबह परिवार के लोगों के साथ गांव के ही चालक रामसेवक पुत्र गोकुल प्रसाद के ट्रेक्टर से संचालित चारा कटर मशीन द्वारा चारा खांद रहा था बताते है जिस वक्त किशोर परिवार के लोगों के साथ चारा मशीन के जरिए चारा काट रहा था उसी दौरान चारा कटर मशीन का ऊपरी हिस्सा फट गया और धमाके के साथ ऊपरी हिस्सा किशोर के सिर से जा टकराया उधर कटर मशीन का भारी ऊपरी हिस्सा सर से टकराने के कारण किशोर लहूलुहान हो गया किशोर को लहूलुहानअवस्था में देख घर परिवार के लोगों के होश उड़ गए देखते ही देखते ही चीख पुकार मच गई उधर रक्त रंजित अवस्था में गंभीर हुए किशोर को परिवार के लोगों द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शमसाबाद लाया गया जहां चिकित्सकों ने गंभीर अवस्था में लोहिया अस्पताल फर्रुखाबाद रेफर कर दिया।बताया गया है गंभीर किशोर को जिस वक्त लोहिया अस्पताल फर्रुखाबाद ले जाया जा रहा था लोहिया गेट के सामने किशोर की आंखें हमेशा हमेशा के लिए बंद हो गई घबराए परिवार के लोगों ने चीखते चिल्लाते हुए चिकित्सकों से किशोर को बचाने की गुहार की लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी चिकित्सकों ने भी मौत के आगे हाथ खड़े कर दिए थे बताया गया है जब तक गंभीर हुए किशोर को चिकित्सकों से देखने को कहा गया तब तक युवक की सांसे थम चुकी थी जैसे ही चिकित्सको ने ने किशोर को मृत घोषित किया।उसी दौरान घर परिवार के लोगों में कोहराम मच गया ।मृतक के शव को गांव लाया गया शब गांव आते ही मोहल्ले के लोगो मे मायूसिया छा गई।बताया गया है मृतक चार भाई था बड़ा भाई मुलायम सिंह छोटा भाई अखिलेश कुमार तीसरा मृतक मुकेश कुमार के अलावा चौथा सुदेश कुमार एक बहन देवकी बताया गया है माता सुमनलता को जैसे ही बेटे की मौत का समाचार सुना वैसे ही बो होश गवा बैठी और दहाड़े मार कर रोने लगी मृतक के भाइयों तथा मां के करुण रूदन को देख मौके पर मौजूद हर किसी की आंखें नम हो रही थी लोग रुंधे हुए कंठ से यही कह रहे थे शायद ईश्वर को यही मंजूर था थानाध्यक्ष शमसाबाद बलराज भाटी ने बताया उक्त घटना के संबंध में सूचना नहीं दी गई तहरीर मिलने के बाद कार्यवाही की जायेगी।