Breaking News

नगर पंचायत अध्यक्ष नें मुख्य चिकित्सा अधिकारी को पत्र लिख बंद पड़े उप स्वास्थ्य केंद्र को सुधार की मांग की

आसिफ़ राजा ब्यूरो चीफ़

फर्रुखाबाद ।नगर पंचायत शमसाबाद के ग्राम अलेपुर पीत धोलेश्वर गांव आता है जहां पर उप स्वास्थ्य केंद्र है इस उप स्वास्थ्य केंद्र में पिछले कई सालों से ताला लटक रहा है जिसके चलते आसपास के ग्राम वासियों को अपना इलाज कराने के लिए ब्लॉक या जिला स्वास्थ्य केंद्र पर जाना पड़ता है इस वजह से वह काफी परेशान है मगर इस ओर जिला प्रशासन के साथ ब्लॉक के अधिकारियों ने कोई ध्यान नहीं दिया जिसके चलते इस मामले को लेकर नगर पंचायत अध्यक्ष शमसाबाद नें मुख्य चिकित्सा अधिकारी फर्रुखाबाद के साथ जिला कलेक्टर को पत्र लिखकर नियमित रूप से खोलने की मांग की है । इस संबंध में पंचायत अध्यक्ष ज़ोया शाह नें बताया कि शासन के द्वारा नगर पंचायत शमसाबाद के अंतर्गत ग्राम अलेपुर में उप स्वास्थ्य केंद्र के भवन का निर्माण कराया गया है । जिसके अंतर्गत ग्राम आस पास कई सारे गांव है। इस भवन के लिए शासन के द्वारा लाखों रुपए खर्च इसलिए किये गये थे कि जिससे आस पास के गांव की जनता को लाभ मिले लेकिन जनता अभी इससे वंचित है।और कोई लाभ नहीं मिल पा रहा है जहां पर इस भवन में वर्षों से ताले लटक रहे हैं यहां पदस्थ स्टाफ के द्वारा नहीं आने के कारण भवन की उचित देखरेख के अभाव में यह उप स्वास्थ्य केंद्र खंडहर में तब्दील होता जा रहा है जहां पर स्वास्थ्य सुविधाओं से ग्रामीण वंचित है । और वो शमसाबाद में अपने इलाज कराने के लिए जाते हैं । कई बार तो निजी चिकित्सालयो से या फिर गांव में ही झोलाछाप डॉक्टरों से इलाज कराने को मजबूर होना पड़ता है विभाग के उदासीन रवैया के चलते क्षेत्र के लोग काफी परेशान है जिसके चलते पंचायत अध्यक्ष ने उप स्वास्थ्य केंद्र को नियमित रूप से खोलने के लिए मांग की है। वहीं अस्पताल में सभी प्रकार की दवाइयों की इंतजाम की भी मांग किया है ताकि उप स्वास्थ्य केंद्र अलेपुर के अंतर्गत आने वाले गांव के लोगों को भटकना ना पड़े ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button