Breaking News

सीआरपीएफ कैम्प में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर बृहद योग मनाया गया

वाराणसी ब्यूरो

वाराणसी।95 बटालियन के कमांडेंट अनिल कुमार बृक्ष एवं उनकी भार्या डॉक्टर बिंदु की उपस्थिति में सुबह 05:30 बजे से 7::00 बजे तक वृहत्त योग कार्यक्रम का आयोजन कराया गया। इस अवसर पर प्रसिद्ध योगाचार्य काल भैरव मंदिर परिवार के योगी प्रकाश नाथ योगेश्वर ने कमांडेंट व डाक्टर बिन्दू को समाज के लिए उनके द्वारा किए गए उत्कृष्ट एवं उल्लेखनीय कार्यों के लिए कर्मयोगी सम्मान से सम्मानित करने के साथ ही अंगवस्त्र पहनाया। आज विश्व योग दिवस के शुभ अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम की सम्वेदनशीलता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि योग शिविर में एक महिला अपने नवजात शिशु को लेकर योग के अभ्यास करने के लिए आई।और पूरा योगाभ्यास भी किया।

वहां यह लोगों के कौतूहल का विषय बना रहा साथ ही यह लोगों के लिए बहुत बड़ा प्रेरणा का स्रोत भी था। स्वस्थ माता के गर्भ से ही बलशाली व स्वस्थ राष्ट्र का जन्म होता है।इस कार्यक्रम में 95 बटालियन के अधिकारियों जवानों उनके परिवारजनों व आम जनमानस ने भाग लिया, कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ऑफिसर,जवान एवं आम जनमानस को योग के प्रति जागरूक करना तथा शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रखना है।इस कार्यक्रम में योग गुरु योगी प्रकाश नाथ योगेश्वर काल भैरव परिवार थे इस अवसर पर योग गुरू द्वारा विभिन्न प्रकार के योगाभ्यास प्राणायाम कराया गया जिसमें प्रमुख तौर पर ताड़ासन अर्ध चक्रासन, उष्ट्रासन,दंडासन, भद्रासन,मकरासन,भुजंगासन शवासन, कपालभाति,नाड़ी शोधन, शीतली, प्राणायाम सहित अन्य योगिक क्रियाएं करवाई ।कमांडेंट 95 बटालियन ने प्राणायाम, व्यायाम के फायदे बताये। जीवन में योग की अहमियत को समझाते हुए बताया कि हर साल दुनियाभर में 21 जून को विश्न योग दिवस मनाया जाता है।


कार्यक्रम के अन्त में अनिल कुमार बृक्ष कमांडेंट 95 बटालियन ने योग गुरु को स्मृति चिन्ह एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया साथ ही आम जनमानस को भी एक- एक योगा टी शर्ट वितरित किया,अन्त में ऑफिसर, जवानों,एवं आम जनमानस का कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धन्यवाद दिये। इस अवसर पर कृष्ण जायसवाल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, नितिंद्र नाथ द्वितीय कमान अधिकारी, उमाकांत ओझा उप कमांडेंट, अभिषेक कुमार सिंह, विनोद कुमार सिंह, अनुपम सिंह सहायक कमांडेंट,निरीक्षक कुमार राजीव, रामचंद्र यादव, कमलेश कुमार, विकास तिवारी उमेश प्रताप आशुतोष तिवारी एवं प्रवीण सिंह के साथ तमाम जवान तथा साधक अर्चना सोनकर,चंदन विश्वकर्मा, विकास बिंद, महेंद्र प्रसाद सिंह इत्यादि ने बढ़ चढ़कर कार्यक्रम में भाग लिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button