आधुनिक भारत के आधुनिक इंजीनियरों ने पानी पर शुरू कर दिया पुलिया का निर्माण





आसिफ राजा ब्यूरो चीफ
ग्रामीणों में दिखी नाराज़गी । विहार के हादसों की दे रहे है मिसाल
फर्रुखाबाद। शमशाबाद ग्राम पंचायत शरीफपुर छिछनी के मजरा जैतपुर गॉव के पास पीडब्ल्यू डी विभाग द्वारा पुलिया निर्माण कार्य चल रहा है ।जैतपुर गॉव का रास्ता फुला गॉव सम्पर्क मार्ग से अमृतपुर होकर निकलता है बाढ़ इलाके में आधुनिक इंजीनियरों ने पुलिया निर्माण कार्य में पानी निकाले बिना ही कार्य शुरू कर दिया ।पानी पर ही पुलिया का निर्माण चल रहा है पुलिया के निर्माण में पुरानी ईटे व पिली सेम गुणवत्ता की ईटे लगाकर निर्माण कर रहे है जैतपुर गॉव के ग्रामीणों ने बताया निर्माण कार्य शुरू होने के दौरान ठेकेदार को अच्छी गुणवत्ता से कार्य करने को कहा था लेकिन ठेकेदार अपनी मनमानी पर उतारू है जलालाबाद का भी पुल का एक कुंआ ऐसी ही किसी गल्ती की बजह से धस गया था और अब बिहार के पुल हादसों से भी ठेकेदार सबक नहीं ले रहे है । अगर बिहार जैसा मामला हुआ तो पुलिया ज़्यादा समय तक खड़ी नहीं रहेगी ।तीन दिन पहले ग्रामीणों की शिकायत की थी लेकिन कोई अधिकारी मौके पर नही पहुचा पुरानी ईटो और सेम पिली ईंटें लगाई जा रही है।
लेकिन पुलिया से पानी नहीं निकलवाया गया ऐसे में पानी भरी जगह में पुलिया का निर्माण खतरे से भरा हुआ है जैतपुर से फुला कैलियाइ सहित अमृतपुर तक रास्ते को जोड़ती है ।ज़्यादातर बाढ़ इलाके के ग्रामीण अमृतपुर इसी रास्ते से होकर जाते है । ऐसे में ग्रामीणों को चिंता सता रही है ग्रामीणों ने ज़िला अधिकारी से पुलिया के निर्माण की गुणवत्ता से जांच करके पुलिया निर्माण कराये जाने की मांग की है ।