नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि ने ईदगाह का किया निरीक्षण:सफाई व्यवस्था के दिए निर्देश, 29 को मनाया जाएगा ईद उल अजहा

आसिफ़ राजा ब्यूरो चीफ़
फर्रुखाबाद। शमसाबाद नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि ने सभासदों के साथ ईद उल अजहा के मद्देनजर ईदगाह का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने साफ सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिए हैं।

नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि नदीम अहमद फ़ारूक़ी ने सभासदों के साथ ईदगाह का निरीक्षण कर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। यहाँ उन्होंने नगर पंचायत कर्मियों से ईदगाह के रास्तों में विशेष सफाई व्यवस्था करने को कहा।

नदीम अहमद फ़ारूक़ी ने नगर पंचायत कर्मियों व सभासदों के साथ ईद उल अजहा की तैयारियों को लेकर ईदगाह का निरीक्षण किया। पालिका कर्मियों से ईदगाह पर विशेष अभियान चलाकर साफ सफाई की व्यवस्था दुरस्त कराने के निर्देश दिए। दूसरी तरफ ईदगाह स्थल को जोड़ने वाले मार्ग पर छिड़काव कराए जाने को कहा।

अध्यक्ष प्रतिनिधि ने कहा कि नमाजियों को किसी तरह की परेशानी ना हो, सभी व्यवस्थाएं मुकम्मल की जा रही हैं। साथ ही अध्यक्ष प्रतिनिधि ने ईदगाह पर उगी हुई घास को अपने हाथों से उखाड़कर साफ किया। मुबीन् आलम , नन्हें,अब्दुल्लाह,दीपक, उमैर खां, सफाई निरीक्षक नाज़िर (पंचायत कर्मचारी), आदि मौजूद रहे।