ग्रामपंचायत में पानी टन्की की पाइप लाइन का ठेकेदार गंगा में डूबा

आसिफ राजा ब्यूरो चीफ़
साथी ने बचाने का किया प्रयास हुआ विफल
ठेकेदार के डूबने की सुचना गाँव समेचीपुर चितार के ग्रामीणों को हुई
ग्राम प्रधान ने ठेकेदार डूबने की सूचना हल्का इंचार्ज एसआई अमित कुमार को दी अमित कुमार कॉन्स्टेबल दलबीर सिंह के साथ घटनास्थल पर पहुंचे
एसआई अमित कुमार ने गोताखोरों को बुलवाकर खोजबीन कराना शुरू कर दिया
फर्रुखाबाद। शमसाबाद पाइप लाइन बिछाने वाले ठेकेदार नहाते समय गंगा में डूबा ठेकेदार के दोस्तों ने सूचना गांव के लोगों को दी ग्रामीणों ने सूचना थाना पुलिस को दी गोताखोरों को भी गोताखोर युवक की खोज में लगे पुलिस मौके पर पहुंची युवक की गंगा में तलाश जारी सूचना परिजनों को मिलते ही परिजनों में मचा कोहराम ।
जनपद रायबरेली के थाना गदागंज के गांव गदागंज निवासी अभिषेक पुत्र रामकिशोर साहू उम्र 22 वर्ष जो पानी टंकी पाइप लाइन काट ठेकेदार है थाना क्षेत्र के गांव समेचीपुर चितार मैं सरकार द्वारा गांव-गांव बनाई जा रही पानी की टंकी मैं तीन मज़दूरों के साथ पाइपलाइन बिछाने का काम करता है और गांव में पंचायत घर में कई कर्मचारियों के साथ रहता था गुरुवार को गंगा नहाने के लिए गंगा में घुसा गहरे पानी में जाने से गंगा में डूब गया दोस्तों ने जानकारी गांव के लोगों को दी ग्रामीणों ने सूचना प्रधान ताराबानो के पुत्र रिजवान और थाना पुलिस को दी प्रधान पुत्र रिजवान ने गोताखोरों को बुलाकर युवक की खोजबीन करानी शुरू की थाना पुलिस मौके पर पहुंची गंगा में डूबे युवक दो भाई है छोटे भाई आनंद और बहन महक मां उर्मिला देवी युवक के पिता रायबरेली में टेंपो चलाते हैं युवक अभिषेक के छोटे भाई आनंद ने बताया भाई मेरा टंकी पानी पाइपलाइन का ठेकेदार है थाने के दरोगा अमित कुमार ने बताया गोताखोर लगाए हैं युवक की तलाश की जा रही है गंगा में डूबे युवक के परिजन रायबरेली से घटनास्थल के लिए रवाना हुए।