नगर निगम के ऑटो स्टैंड के ठेकेदार द्वारा ऑटो चालको किया जा रहा है शोषण

वाराणसी ब्यूरो
वाराणसी।ऑटो चालकों ने बताया की ऑटो स्टैंड के कर्मचारी हम लोगों से रोड पर टिकट काटते हैं और न देने पर जबरदस्ती मारपीट करने लगते हैं।

नगर आयुक्त के मिलीभगत से ऑटो स्टैंड का टेंडर हुआ जो की ऑटो स्टैंड के कर्मचारी द्वारा जबरजस्ती टिकट काटा जाता है जोकि नगर निगम के द्वारा ऑटो स्टैंड के अंदर ही टिकट काटा जाता है और जो की नगर निगम एक मानक रूप से ₹10 टिकट का 4 घंटे बाद ऑटो में खड़ी वाहन का ₹15 टिकट काटा जाएगा और 8 घंटे बाद ₹25 हॉस्टल में खड़ी वाहन का टिकट काटा जाएगा लेकिन नगर निगम ऑटो स्टैंड के कर्मचारी द्वारा जबरदस्ती हम लोगों का ऑटो स्टैंड के बाहर खड़ी वाहनों का भी टिकट काट लेते हैं और ना देने पर मारपीट करने लगते हैं भाई लोगों ने बताया कि व्यापार मंडल की कुछ महिलाओं के द्वारा लड़कियों के द्वारा टिकट काटा जाता है और ना देने महिलाएं धमकी देती हैं नहीं दोगे तो हम लोग तुम्हारे ऊपर मुकदमा करा देंगे और हम लोग डरे सहमे हैं और हम लोगों को डर लग रहा है कि कहीं यह महिलाएं हम लोगों को फसाना क्योंकि आजकल सरकार में महिलाओं की सुनवाई बहुत तेजी से हो रही है और हम लोगों को डर लग रहा है कि कहीं हम लोग टिकट का पैसा ना दे हम लोगों पर मुकदमा हो जाए तो हम लोग कहां जाएंगे।