Breaking News

धरती के हरियाली को बरकरार रखने के लिए बन विभाग के बैनर तले शमसाबाद में महाविद्यालय की छात्राओं ने रैली निकाल आम लोगों को दिया वृक्षारोपण का संदेश

आसिफ़ राजा ब्यूरो चीफ़

सांसे हो रही कम आओ ब्रक्ष लगाए हम

सरकार की मंशा के अनुरूप 1 जुलाई से 7 जुलाई तक चलने वाला ब्रक्षारोपण जन आंदोलन बन महोत्सव बन रेंज कयमगंज एस डी ओ के नेतृत्व में आयोजित किया गया कार्यक्रम

कार्यक्रम में आम जनमानस को ब्रक्षारोपण के प्रति जागरूक किया गया

आज महा विद्यालय की क्षात्रओ द्वारा रैली निकाल कर आम जनमानस को जागरूक किया गया

फर्रुखाबाद।शमसाबाद नगर में स्थित चुन्नी देवी राज नारायण महाविद्यालय जहां वन विभाग एस डी ओ ओमप्रकाश वन रेंजर अधिकारी राजेश कुमार वन दरोगा राकेश तिवारी सहित अन्य बन विभाग के कर्मचारियों की उपस्थित में क्षत्राओ द्वारा रैली निकाली गई रैली में छात्राओं ने आम लोगों को वृक्षारोपण अभियान के प्रति जागरूक करते हुए कहा।

असंतुलित वातावरण को संतुलित तथा सुन्दर बनाने के लिए वृक्षारोपण किया जाना अत्यंत आवश्यक है सभी लोग आसपास एक पौधा अवश्य लगाएं विद्यालय से निकलने वाली रैली जो जगह-जगह भ्रमण करती हुई गगनभेदी नारों के साथ बाजार पहुंची यहां वृक्ष लगाओ अभियान के तहत आम लोगों को वृक्षारोपण अभियान को और बढ़ावा देने का संदेश दिया। रैली के माध्यम से छात्राओं का कहना था।


सांसे हो रही है कम आओ वृक्ष लगाए हम। भ्रमण के बाद रैली विद्यालय पहुंची


वन विभाग एसडीओ ओम प्रकाश ने कहा सरकार की मंशा के अनुरूप 1 जुलाई से 7 जुलाई तक साप्ताहिक वृक्षारोपण अभियान चलाया जाएगा इस कार्यक्रम के तहत आम लोगों को वृक्षारोपण के प्रति जागरूक किया जाएगा उन्होंने कहा सरकार की मंशा के अनुरूप आसपास क्षेत्र में एक एक वृक्ष अवश्य लगाएं उन्होंने यह भी कहा सरकार की मनसा के अनुसार 33% बन लगाकर प्रदेश को हरा भरा बनाने का संकल्प है जिसे पूरा किया जाएगा जनप्रतिनिधियों तथा समाजसेवी लोगों एवं सामाजिक स्तर के लोगों द्वारा अभियान को पूरा किया जाएगा इस मौके पर वन विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों के अलावा प्रबंधक प्राचार्य द्वारा वृक्षारोपण किया गया कार्यक्रम में वन विभाग रेंज कायमगंज जनपद फर्रुखाबाद एसडीओ ओम प्रकाश बन रेंज अधिकारी राजेश कुमार बन दरोगा राकेश तिवारी महेश चंद्र जहीर खान
वीट प्रभारी मुरारी लाल हीरालाल काइटल कार्ड शोएब खान मंजेश कुमार मनोज कुमार कुलबीर सिंह अमित कुमार नीरज तथा महा विद्यालय के प्रबंधक गोविंद रस्तोगी शिक्षक आलोक कुमार दीपिका समग्र रस्तोगी सम्यक रस्तोगी के अलावा विद्यालय की आधा सैकड़ा छात्राएं मौजूद रही

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button