कान्हा गौशाला का किया निरीक्षण अब्यबस्थाओं को देख उपजिलाधिकारी ने जताई नाराजगी

आसिफ़ राजा ब्यूरो चीफ़
अधिशाषी अधिकारी को दिए ब्यबस्थओं में सुधार करने के आदेश
अब्यबस्थाओ को लेकर उपजिलाधिकारी ने जिलाधिकारी फर्रुखाबाद मुख्य पशु चिकित्साधिकारी फर्रुखाबाद को अवगत कराया
फर्रुखाबाद।शमशाबाद में स्थित कान्हा गौशाला का उप जिलाधिकारी कायमगंज द्वारा अकासमिकी निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान 9 गोपालको में 3 उपस्थित मिले गौशाला में गोपालको द्वारा ड्यूटी का सही से निर्वाह नहीं किया गया उप जिलाधिकारी ने लापरवाही पर नाराजगी जताते हुए गोपालको को कार्य सही तथा समय से करने की नसीहत दी।
बताया गया है गौशाला के नोडल अधिकारी आशीष कुमार नगर पंचायत शमशाबाद नें साप्ताहिक निरीक्षण कर गौशाला का मेंटीनेंस ठीक कराए जाने के आदेश दिए गौशाला में दर्ज अभिलेखों के अनुसार 363 पशु निरीक्षण के समय पशुओं को देखा गया पशुओं को देख स्पष्ट हो रहा था पिछले दो-तीन दिनों से भूसा चारा दाना नहीं डाला गया उपजिलाधिकारी ने उपस्थिति में पशुओं को भूसा डलवाया निरीक्षण के दौरान पशुओं का गोबर रोड पर बिखरा पाया गया गंदगी देख ऐसा प्रतीत हो रहा था शायद यहां नियमित समय से नहीं जाता उन्होंने नाराजगी जताते हुए गंदगी साफ कराने के निर्देश दिए। बताया गया है पशु चिकित्सक डाक्टर फूल बाबू जो 4 जुलाई को गौशाला में आए थे उसके बाद दोबारा नहीं आए जून माह में सांड सहित पांच पशुओं की मौत हो गई।
2 जुलाई को भी एक गाय की मौत हुई निरीक्षण के दौरान यहां घोर लापरवाही तथा अवस्थाएं देखने को मिली पशु चिकित्सक की लापरवाही सामने आई भूसा और दाना का स्टॉक नहीं पाया गया जानकारी किए जाने पर बताया गया पूर्व ग्राम प्रधान कुंवर जीत सिकंदरपुर महबूब को 100 कुंतल दाना आठ सौ कुंतल भूसा का टेंडर दिया गया ऐसी जानकारी उप जिलाधिकारी कायमगंज को दी गई जबकि प्रतिदिन 5 ,6 कुंतल भूसा गौशाला में आना बताया गया निरीक्षण में दिनांक पांच जुलाई को चार कुंतल पैतीस किलो भूषा खरीदा गया था 27 जून को पांच कुंतल दाना खरीदा गया था जिसका स्टाक राजिस्तर में दर्ज होना पाया गया निरीक्षण की कार्रवाई के संबंध में उप जिलाधिकारी कायमगंज द्वारा जिलाधिकारी फर्रुखाबाद मुख्य पशु चिकित्साधिकारी फर्रुखाबाद को अवगत कराया गया अधिशाषी अधिकारी शमसाबाद को आदेशित कर दिया गया जिस वक्त उप जिलाधिकारी कायमगंज द्वारा कान्हा गौशाला का आकस्मिक निरीक्षण किया गया उस समय गोपालको की संख्या ना के बराबर थी तथा अन्य कर्मचारी भी मौके पर नहीं थे उप जिलाधिकारी द्वारा निरीक्षण किए जाने की जानकारी दी गई तो सभी के होश उड़ गए आनन-फानन में कर्मचारी मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी निरीक्षण के दौरान गंदगी देखी जा रही थी भोजन के अभाव में गाय इधर-उधर भटक रही थी उप जिलाधिकारी ने अव्यवस्थाओं को देखकर मौजूद कर्मचारियों से नाराजगी जताकर तत्काल व्यवस्थाये व्यवस्थित करने के आदेश दिए उनके जाने के बाद मौजूद कर्मचारियों ने राहत की सांस ली