चौथी बार भी राशन की दुकान का नहीं हो पाया चयन

आसिफ़ राजा ब्यूरो चीफ़
चयन प्रक्रिया पूर्ण करने आए अधिकारी व कर्मचारियों को सौंपी चयन प्रक्रिया की जांच
जय हिन्द महिला स्वयं सहायता समूह के लाभार्थियों की भीड़ देख अन्य दो समूह के लाभार्थियों के मची खलबली
अधिकारियों ने चयन प्रक्रिया पूर्ण होने से पहले सभी लाभार्थियों को दिखाया घर का रास्ता
फर्रुखाबाद।शमसाबाद चौथी बार भी बैठक में राशन की दुकान का चयन नहीं हो पाया 3 महिला समूह के कागज उच्च अधिकारियों ने कराए जमा और जिला अधिकारी द्वारा राशन की दुकान का चयन करने का आश्वासन देकर चुनाव के लिए हुई तैयारियां की गई।

थाना क्षेत्र के गांव गदनपुर में कुछ माह पूर्व कोटेदार लज्जाराम ने राशन की दुकान का त्यागपत्र उच्च अधिकारियों को दिया था तब से राशन की प्रक्रिया पड़ोस गांव में बांटने की चल रही थी तीन बार कोटे की चैन को लेकर उच्च अधिकारियों के निर्देश पर ग्राम विकास अधिकारी अरुण कुमार अन्य साथियों के साथ ग्राम प्रधान मंजू देवी की मौजूदगी में पंचायत घर के पास तीन बार बैठक बुलाई गई लेकिन हर बार ग्रामीणों को समस्या बताकर बैठक आगे बढ़ाई गई आज चौथी बार राशन की दुकान का चयन होना था जिसमें तीन समूह के अध्यक्षों ने अपने-अपने समूह के नाम पर आवेदन किया जिसमें जय मां वैष्णो देवी स्वयं सहायता समूह और जय हिंद स्वयं सहायता समूह और दुर्गे मां स्वयं सहायता समूह द्वारा आवेदन किया गया । बैठक में सुबह से ही समस्त ग्रामीण बैठक में पहुच गए थे जिसमे जय हिंद महिला स्वयं सहायता समूह के लाभार्थियों की अधिक भीड़ देख व अन्य समूह की भी भीड़ देख कर तहसीलदार ने थानाध्यक्ष को निर्देश देते हुये कहा बैठक में सिर्फ समूह की सदस्य ही मौजूद रहेगे अन्य ग्रामीणों को बैठक से घर भेज दिया जाए । थानाध्यक्ष ने बैठक में आये ग्रामीणों को घर भेज दिया ।नायाब तहसीलदार कायमगंज अनवर हुसैन द्वारा तीन स्वयं सहायता समूह द्वारा आवेदन प्रक्रिया पूरी की गई । इसके बाद जिला अधिकारी द्वारा राशन की दुकान के चयन की प्रक्रिया को लेकर बैठक को खत्म किया गया।नायाब तहसीलदार ने बताया समूह की प्रक्रिया पूरी करके रिपोर्ट ज़िला अधिकारी को भेजी जाएगी । आगे की प्रक्रिया ज़िला अधिकारी द्वारा पूरी की जाएगी ।
बैठक में एडीओ आईएसबी प्रशांत कुमार, एडीओ एजी ऐ के सचान ग्राम प्रधान मंजू देवी सहित आदि लोग मौजूद रहे । बैठक में सुरक्षा दृष्टि से थानाध्यक्ष बलराज भाटी पुलिस फ़ोर्स सहित कई जगह का पुलिस बल तैनात रहा।