एसडीएम ने राजस्व टीम और स्वास्थ्य विभाग के साथ नौका पर सवार होकर बाढ़ क्षेत्रों के गांवो का किया निरीक्षण

आसिफ़ राजा ब्यूरो चीफ़
ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रामीणों से मिले दुख दर्द को सुना और बाटी दवाइयां
फर्रुखाबाद।शमसाबाद एसडीएम और तहसीलदार बाढ़ क्षेत्र के गांव का निरीक्षण किया बीमारी की जानकारी होने पर स्वास्थ्य कर्मियों को निर्देशित कर गांव में दवा का वितरण कराया ग्रामीणों ने नाव की भी मांग की एसडीएम ने गांव में आवागमन के लिए 2 नामों की व्यवस्था कराई।

बाढ़ क्षेत्र के गांव कासिमपुर तराई साधु सराय और कमथरी समेची पुर चितार गांव का निरीक्षण किया जल मगन कमथरी गांव में बीमारी होने की जानकारी पर एसडीएम यदुवंश कुमार वर्मा प्रभारी चिकित्सा अधिकारी शमशाबाद सरवर इकबाल को निर्देशित कर गांव में स्वास्थ्य टीम भेजने की लिए आदेश दिया फार्मासिस्ट विजय यादव एलटी राजेंद्र राव एनम मोनिका आशा अंजुम दवा लेकर गांव पहुंची और लगभग 50 लोगों को दवा वितरण की गई कमथरी जाने वाले कच्चे रास्ते पर भी पानी भरा है जिसके लिए एक नाव से गांव का आवागमन रोड तक होता है ग्रामीणों ने एसडीएम से एक और नाव की व्यवस्था कराने के लिए कहा एसडीएम ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि कल से दो नाव से आवागमन होगा

वहीं नजम अपने 4 वर्षीय पुत्र नावेद को कंधों पर बैठा कर दवा दिलाने के लिए जा रहे थे दोनों को गहरे पानी में डुबकी लगी जिसे ग्रामीणों ने आनन-फानन में पिता पुत्र को बाहर निकाला दोनों को प्राइवेट नर्सिंग होम पर इलाज के लिए भर्ती कराया गया बाढ़ क्षेत्र के गांव पैलानी दक्षिण में गांव के आसपास बाढ़ का पानी भर गया है नाव से आवागमन ग्रामीण कर रहे हैं गांव से रोड तक नाव से आवागमन हो रहा है कटरी तौफीक अचानकपुर ऊगर पुर सहित कई गांव पानी से घिरे और कई गांव जलमग्न हो गए