40 क्विंटल अवैध मादक पदार्थ (गांजा, डोडा चूरा) विनिष्टीकरण किया

मनावर : (मप्र.) सोमवार 17 जुलाई को सम्पूर्ण भारत में ड्रग विनिष्टिकरण दिवस के रूप में मनाया गया, इसी उपलक्ष्य में आज सोमवार को मनावर के ग्राम टोंकी स्थित अल्ट्राटेक सिमेन्ट फैक्ट्री में इन्दौर कमीश्नरेट, इन्दौर ग्रामीण जोन इन्दौर, नारकोटिक्स जोन इन्दौर, होशगांबाद जोन, खरगोन जोन के विभिन्न थानों में विभिन्न प्रकरणों में जप्तशुदा करीबन 40 क्विंटल अवैध मादक पदार्थ (गांजा, डोडा चूरा) विनिष्टीकरण किया गया।
इस दौरान ड्रग विनिष्टीकरण के कार्यक्रम का उद्घाटन अमित शाह गृह मंत्री भारत सरकार के द्वारा किया जाकर सम्पूर्ण भारत के विभिन्न क्षेत्रो से उक्त विनिष्टीकरण कार्यक्रम का सीधा प्रसारण गृह मंत्री, भारत सरकार द्वारा देखा गया।

इस मौके पर नारकोटिक्स ब्यूरो इन्दौर जोन के वरिष्ठ अधिकारियो के साथ इन्दौर ग्रामीण जोन इन्दौर के पुलिस उपमहानिरीक्षक चन्द्रशेखर सौलंकी, होशंगाबाद जोन के पुलिस उपमहानिरीक्षक जगतसिंह राजपूत, इन्दौर कमीश्नरेट से पुलिस उपायुक्त मनीष कपूरिया के साथ धार पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह, झाबुआ पुलिस अधीक्षक अतुल जैन, इन्दौर जोन 01 पुलिस अधीक्षक आदित्य मिश्रा, खरगोन पुलिस अधीक्षक धरमवीर यादव, होशंगाबाद पुलिस अधीक्षक गुरूकरण सिंह, बैतूल पुलिस अधीक्षक सिद्दार्थ चौधरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रायसेन अमृत मीणा के साथ उक्त समस्त जिलो के विभिन्न अनुभागो के उप पुलिस अधीक्षकगण, निरीक्षकगण के साथ मनावर एसडीओपी धीरज बब्बर एवं थाना प्रभारी नीरज कुमार बिरथरे सहित लगभग 100 से अधिक अन्य पुलिस अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।