मां नर्मदा के तट सेमल्दा से ग्राम लोणी तक कावड़ यात्रा निकाली

मनावर : (मप्र.) विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेस नेता निरंजन डावर लोणी के नेतृत्व में श्रावण मास के अवसर आज सोमवार को सेमल्दा से मनावर होते हुए लोणी कावड़ यात्रा निकाली गई। इस दौरान नन्हे बालक बालिकाए सहित महिला पुरुष भी हाथो में कावड़ लेकर बड़ी तादाद में उपस्थित रहे। यह कावड़ यात्रा मां नर्मदा के तट से ग्राम लोणी चलकर लगभग 20 किलोमीटर का सफर तय करते हुए सिद्धनाथ मंदिर में जल अभिषेक कर समापन किया गया।

कावड़ यात्रा में चलित भगवान बोलेनाथ के भजन के अलावा शिव भगवान पर आधारित चलित आर्कषक डीजे व कावड़ यात्रियों पर गांव गांव में पुष्प वर्षा की गई। इस दौरान निरंजन डावर के नेतृत्व में निकाली गई कावड़ यात्रा में बोल बम और हर हर महादेव जैसे नारे लगाए।

निरंजन डावर ने बताया कि हमारे द्वारा यह कावड़ यात्रा का प्रथम वर्ष है और हर वर्ष कावड़ यात्रा का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया की मान्यता है कि शिव भक्त रावण ने भगवान शिव के गले की जलन को कम करने के लिए उनका गंगाजल से अभिषेक किया था। रावण ने कांवड़ में जल भरकर बागपत स्थित पुरा महादेव में भगवान शिव का जलाभिषेक किया। इसके बाद से ही कांवड़ यात्रा का प्रचलन शुरू हुआ।