नवागत एनएसयूआई जिलाध्यक्ष का नगर आगमन, कांग्रेस नेता निरंजन डावर के नेतृत्व में किया भव्य स्वागत

मनावर : (मप्र.) धार जिला कांग्रेस के एनएसयूआई जिलाध्यक्ष कृष्णा पवार का मनावर में निर्वाचित होने के बाद प्रथम आगमन हुआ। इस अवसर पर नगर के विश्राम गृह में पूर्व विधानसभा प्रत्याशी निरंजन डावर के नेतृत्व में ब्लॉक अध्यक्ष लोकेश पाटीदार, नगर अध्यक्ष ओम सोलंकी, युवा नेता अरुण गर्ग सहित समस्त कांग्रेस जनों ने पुष्पमाला से स्वागत सम्मान किया।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता निरंजन डावर ने बताया कि नवनिर्वाचित एनएसयूआई जिलाध्यक्ष कृष्णा पवार निर्वाचन होने के बाद उन्हें नगर में स्वागत के लिए बुलाया गया था, साथ ही कांग्रेस जनों से उनका परिचय एवं मेल मिलाप बड़े को लेकर यह बैठक रखी गई थी। वरिष्ठ कांग्रेस नेता महेंद्रसिंह पिपरीमान ने कहा कि राजनीति की पहली सीढ़ी एनएसयूआई होती है हमारे समय में एनएसयूआई जिलाध्यक्ष की सक्रिय भूमिका रहा करते थे और आशा करते हैं कि इस बार वरिष्ठ जनों के मार्गदर्शन में एनएसयूआई टीम को भी मजबूत किया जाएगा।

जिला अध्यक्ष कृष्णा पवार ने कहा की हम जिले की समस्त विधानसभा क्षेत्र में युवाओं को पार्टी के प्रति मजबूत और सक्रिय करने का काम कर रहे है। चुकी कुछ महीनों बाद मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव होने जा रहे, प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ जी ने भी सभी जिलाध्यक्ष को जिम्मेदारी दी है की वह अपने अपने जिले में सक्रिय रहे। उन्होंने कहा की प्रदेश भ्रष्टाचार की भेट चढ़ रहा है, कई घोटाले भाजपा शासन में सामने आ गए। प्रदेश में युवाओं के साथ धोखा हो रहा है। हाल ही में पटवारी परीक्षा घोटाला हुआ जिससे पूरे प्रदेश के युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो गया। ऐसी सरकार के दिन अब पूरे हो गए है और जल्द ही आगामी चुनाव में कांग्रेस पार्टी को बहुमत के साथ प्रदेश की जनता विजय बनाएगी।

इस अवसर पर निरंजन डाबर, लाेकेश पाटीदार, ओम सोलंकी, नारायण जोहरी, अरुण गर्ग, राम मुकाती, मलखान पटेल, महेंद्रसिंह पिपरीमान, अशोक काकरेचा, आरिफ मंसूरी, लक्ष्मी जाट, रुपेश जोहरी, अखिलेश कुशवाहा, दिनेश ठाकुर, आशीष साद, ऋषभ कीमती, राहुल वर्मा आदि कांग्रेस नेता उपस्थित रहे।