जिलाधिकारी फर्रुखाबाद पुलिस अधीक्षक फर्रुखाबाद ने उपजिलाधिकारी कायमगंज और चिकित्सा प्रभारी शमशाबाद ने बाढ़ पीड़ित क्षेत्रों का स्ट्रीमर से दौरा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए

आसिफ़ राजा ब्यूरो चीफ़
जिलाधिकारी ने बाढ़ के संभावित खतरों को देखते हुए ग्रामीणों को गांव खाली कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचने को कहा
ग्रामीणों ने जिलाधिकारी फर्रुखाबाद से संपर्क मार्ग पर डामरीकरण कराए जाने तथा बाढ़ के खतरों को देखते हुए तीन किलो मीटर लंबा बांध बनाए जाने की मांग की
शमसाबाद। ढाई घाट शमशाबाद की गंगा कटरी क्षेत्र में बसे ग्रामीण क्षेत्र में ज्यादातर गावँ आजकल बाढ़ की चपेट में चल रहे हैं जिलाधिकारी फर्रुखाबाद ने बाढ़ पीड़ित इलाको का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान भयावह स्थिति से गुजर रहे बाढ़ पीड़ितो को सुरक्षित स्थानों को जाने के आदेश दिया।

उपजिलाधिकारी कायमगंज तथा चिकित्सा प्रभारी डाक्टर सरवर इकबाल ने स्टीमर के सहारे बाढ़ पीड़ितो को जीवन रक्षक दवाइयों का वितरण किया उप जिलाधिकारी ने जीवन रक्षक किट पहन स्ट्रीमर के सहारे बाढ़ पीड़ित क्षेत्रों में ग्राम समैंचीपुर चितार कमथरी आदि क्षेत्रों का दौरा किया निरीक्षण के दौरान उपजिला अधिकारी ने बाढ़ पीड़ित इलाकों में फंसे ग्रामीणों को तत्काल सुरक्षित स्थानों पर जाने के आदेश दिए जहां ग्रामीणों ने जिलाधिकारी फर्रुखाबाद से मांग करते हुए कहा गंगा कटरी क्षेत्र में उन्हे हर वर्ष बिनाशकारी बाढ़ का सामना करना पड़ता है बाढ़ से जहा उनकी बर्बादी होती है।

बही सरकार को भी राहत के नाम पर हजारों लाखों रुपए खर्च करना पड़ता है ग्रामीणों का कहना था या तो बाढ़ पीड़ित क्षेत्र में लगभग 3 किलोमीटर का बांध बनवा दिया जाये अथवा किसी दूसरे सुरक्षित स्थानों पर उन्हें बसाया जाए ग्रामीणों ने कहा गंगा नदी पुल से समेचीपुर चितार व अंदर से अन्य गावँ को जाने वाले मार्ग के निकट 1 किलोमीटर का चकरोड है उक्त चकरोड को डामरीकरण के तहत तैयार कराया जाए जिससे कटरी क्षेत्र के लोगों को बाढ़ से राहत मिल सके। जिलाधिकारी फर्रुखाबाद ने बाढ़ पीड़ितों को भरोसा दिलाते हुए कहा बाढ़ के बाद समस्याओं को प्रमुखता से संज्ञान में लिया जायेगा।

उन्होंने यह भी कहा अगर बाढ़ पीड़ितो की किसी भी प्रकार की समस्या हो तो ग्राम प्रधान क्षेत्रीय लेखपाल के अलावा तहसील कर्मियों को अवगत कराएं उन्होंने संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के समाधान कराए जाने के आदेश दिए।उप जिला अधिकारी कायमगंज यदुवंश कुमार
क्षेत्राधिकारी कायमगंज सोहराब आलम तहसीलदार नायब तहसीलदार कानूनगो लेखपाल स्वास्थ्य विभाग टीम चिकित्सा अधिकारी डॉ सरबर इकबाल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शमशाबाद फार्मासिस्ट विजय कुमार लैब टेक्नीशियन लोकेंद्र कुमार नौमान अंसारी आदि स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।