Breaking News

अवैध कॉलोनी नाइजरो की गलतियों से वार्ड के चेंबर ब्लॉक, नपा के कर्मचारियों की जद्दोजहद

मनावर : (मप्र.) मनावर में बीते दिनों तेज रफ्तार बारिश के कारण कई इलाके तरबदर हो गए, इन्हीं के साथ अवैध रूप से काटी गई नॉन डिवेलप कॉलोनियों में भी पानी भरा गया। उन्हीं में से वार्ड क्रमांक 1 की नाजिम कॉलोनी भी शामिल है जो गुलाटी रोड स्थित होकर इस कॉलोनी में रेहवासियों के घरों के पानी की निकासी के लिए बनाए गए चेंबर की पाईप लाइन हर माह ब्लॉक हो जाते है, चुकी चेंबर बिना किसी रूपरेखा के बनाए गए जिसकी पाइप लाइन जमीन के 7 फीट अंदर तक गई हुई है। कचरा, मट्टी और अन्य सामग्री के कारण बार-बार लाइन चोक हो जाती है जिसके लिए नगरपालिका की कामगार परेशान होते दिखाई देते हैं। जबकि चेंबर का अंतिम द्वार जमीन में दबा हुआ है।

बीते 3 दिनों से नाजिम कॉलोनी की गली नंबर 1 में चेंबर लाइन चोक हो जाने के कारण चेंबर का गंदा पानी सड़कों पर बहने लगा, जिसके कारण रहवासी काफी परेशान हो रहे थे, इस मौके पर नाजिम कॉलोनी में निवासरत सकीना बुरहानी द्वारा नगर पालिका को सूचना दी गई, जिसके बाद कामगार दल के प्रमुख अनिल रेवाल ने नपा कामगारों की टीम के साथ 2 दिनों तक पूरी लाइन का स्टिक ऑपरेशन किया, जिसमे कई ब्लॉक के चेंबर खोले गए उस में फंसा हुआ कचरा निकला गया। काफी मशक्कत के बाद लाइन चालू करने में सफलता प्राप्त हुई।

आपको बता दे कि शिक्षक कॉलोनी में स्तिथ नाजिम कॉलोनी की सड़कें अत्यंत दयनित स्थिति में है, कच्ची सड़क होने के कारण बार-बार मुरूम का भराव कर दिया जाता है, जिसके कारण पत्थर और कचरा चेंबर में गिर कर फस जाता है और हर महीने चेंबर ब्लाक हो जाते हैं। ऐसे में कालोनी के रेहवासी का जीना मुश्किल हो रहा है। सड़को पर बहता गंदे पानी से लोग ऊब गए है। बार बार नपा से कच्ची सड़को को पक्का करने और स्थाई नालियों के नवनिर्माण करने का अनुरोध करते है, ताकि रोजमर्रा का जीवन जीने वाले लोगो जीवन यापन करने के कठिनाइयां न हो। इस अवसर पर वार्ड क्रमांक 1 के पार्षद अनिल मकवाना ने आश्वासन दिया कि जल्द ही वह पक्की सड़कें और नालियों का प्रस्ताव नगर पालिका मुख्य अधिकारी के सामने प्रस्तुत करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button