अपर मुख्य चिकित्साधिकारी फर्रुखाबाद ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शमशाबाद का निरीक्षण कर जिले से बाहर स्थानांतरित स्वास्थ्य कर्मियों को चेतावनी देते हुए कहा एक हफ्ते के अंदर अगर आवास खाली नहीं हुए तो कब्जाधारी चिकित्सको के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी

आसिफ़ राजा ब्यूरो चीफ़
फर्रुखाबाद। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी फर्रुखाबाद ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शमशाबाद का आकस्मिक निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्रभारी चिकित्साधिकारी शमशाबाद से स्वास्थय संबंधी आवश्यक जानकारियां प्राप्त कर समस्याओं को समझा।
जहां उन्होंने आयुष्मान कार्ड प्रगति की जानकारी की साथ ही बाढ़ पीड़ित क्षेत्रों में कैंप लगाने की भी बात कही बताते हैं इस वक्त गंगा कटरी क्षेत्र में बाढ़ के चलते संक्रामक बीमारियों का प्रकोप जारी है बच्चे बूढ़े जवान अधिकांश लोग सर्दी जुकाम बुखार खांसी पेट दर्द व अन्य बीमारियों से जूझ रहे हैं अपर मुख्य चिकित्साधिकारी ने प्रभारी चिकित्साधिकारी शमशाबाद को बाढ़ पीड़ित क्षेत्रों में कैंप लगा जीवन रक्षक दवाइयों का वितरण कराए जाने की बात कही बाढ़ पीड़ित क्षेत्रों में स्वास्थ्य टीम द्वारा लोगों के स्वास्थ्य की जांच कर जीवन रक्षक दवाइयां उपलब्ध कराई जा रही हैं की जानकारी
प्रभारी चिकित्साधिकारी शमशाबाद द्वारा दी गई बताया गया है कुछ चिकित्सको का जनपद से बाहर स्थान्तरण हो गया है मगर अभी आवास खाली नहीं किए गए वही स्थानांतरित चिकित्सक सीचसी में चार्ज लेने के बाद आवास के लिए भटक रहे है उन्हे आवास नही मिल पा रहा आवास के लिए भटक रहे चिकित्सक अधिकारियों से आवास दिलाए जाने की गुहार कर रहे हैं इस संबंध में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शमशाबाद में लेने वाले स्वास्थ्य कर्मियों ने मुख्य चिकित्साधिकारी फर्रुखाबाद से शिकायत कर आवास उपलब्ध कराए जाने की मांग की थी चिकित्सकों की शिकायत पर अपर मुख्य चिकित्साधिकारी फर्रुखाबाद ने स्थानांतरण होने के बावजूद भी आवासों पर कब्जा जमाने वाले कब्जाधारी चिकित्सको को चेतावनी देते हुए कहा एक हफ्ते के अंदर आवास खाली करें अन्यथा उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी देखना है अपर मुख्य चिकित्साधिकारी फर्रुखाबाद का फरमान कितना कारगर होता है या फिर सीचसी में चार्ज लेने वाले कर्मचारियों को आवास के लिए भटकना पड़ता है ये तो आने बाला वक्त ही बताएगा।