Breaking News
मारुति अल्टो कार में स्कॉर्पियो कार ने सामने से मारी टक्कर हादसा टला

आसिफ़ राजा ब्यूरो चीफ़
फर्रुखाबाद।शमसाबाद किसान यूनियन की मीटिंग में जा रहे किसानों की कार में स्कॉर्पियो कार चालक ने मारी टक्कर किसान बाल बाल बचे स्कॉर्पियो कार चालक कार लेकर फरार हो गया। कंपिल थाना क्षेत्र के गांव बहबलपुर निवासी कार चालक अभय प्रताप सिंह अपने 4 किसान दोस्तों के साथ मारुति अल्टो कार से फर्रुखाबाद में किसान यूनियन की मीटिंग में भाग लेने जा रहे थे तभी पीछे से स्कॉर्पियो कार चालक अपने लगभग आधा दर्जन साथियों के साथ सवार सबार होकर कायमगंज से पीछे से आ रहे उन्होंने पशु चिकित्सालय फैजबाग के सामने ओवरटेक करके स्कार्पियो चालक ने अचानक आगे निकल कर सामने से टक्कर मार दी जिसमें कार चालक पीड़ित अभय प्रताप चोटिल हो गए पीड़ित ने थाना पुलिस को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई।