Breaking News

शहाबुद्दीन अगवान मनावर के नवागत मुस्लिम शहर सदर नियुक्त

मनावर : (मप्र.) मनावर के समाजसेवी शहाबुद्दीन अगवान को मनावर के मुस्लिम समुदाय का शहर सदर नियुक्त किया गया। यह नियुक्ति सर्व सहमति से शहर काजी डॉ जमील सिद्दीकी द्वारा पत्र के माध्यम से की गई। इस अवसर पर मुस्लिम समुदाय में हर्ष का माहौल है और नवागत शहर सदर शहाबुद्दीन अगवान ने इस अवसर पर कहा कि मैं बगैर किसी भेदभाव के आवाम के सहयोग से आपसी सहयोग और भाई चारे के साथ नगर की आवाम के लिए बेहतर से बेहतर खिदमत करने की पूरी कोशिश करूंगा। साथ ही सभी बिरादरी के लोगों को साथ लेकर चलूंगा और उन्हीं के मशवरे के साथ मिलजुल कर कौम के लिए बेहतर कार्य करने के पूरे प्रयास करूंगा। शहर सदर बनने के अवसर पर समाज जनों ने श्री अगवान को मुबारकबाद दी।

आपको बता दें कि शहाबुद्दीन अगवान एक समाजसेवी होने के साथ-साथ सरल स्वभाव के धनी व्यक्ति हैं जो युवाओं से लेकर बड़े बुजुर्गों तक अपने बेहतर संबंध कायम रखते हैं। उनके शहर सदर बनने पर समुदाय के लोगों ने बेहतर मार्गदर्शन की उम्मीद की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button