एप्टीट्यूड ट्रेनिंग सेंटर ने चलाया शहर के युवाओं के लिए वयक्तित्व विकास, और शिक्षा गुणवत्ता का अभियान

उज्जैन : (मप्र.) शहर के युवाओं विद्यार्थियों और महिलाओं को शिक्षा, व्यवसाय, वायक्तित्व विकास और समय के सदुपयोग के प्रति जागरूकता लाने की श्रृंखला में एप्टीट्यूड ट्रेनिंग सेंटर और प्रेम सेवा समृद्धि फाउंडेशन के सामूहिक संकल्प की श्रृंखला में बुधवार दिनांक 02.08.2023 को द मॉडल हाई स्कूल में एक वर्कशॉप का आयोजन किया गया जिसमें कक्षा 9वी और 10वी के विद्यार्थियों तथा अध्यापक उपस्थित रहे।
वर्कशॉप का संचालन प्रेम सेवा समृद्धि फाउंडेशन के उपाध्यक्ष रेहान शफक ने किया। पर्सनेलिटी डेवरप्लमेंट, स्किल बेस्ड एजुकेशन और इमेज कंसल्टेंसी, फरहानाज़ खान के द्वारा की गई जिसमे उन्होंने एजुकेशन की जरूरत के साथ मानवाधिकार सुरक्षा संगठन के अंतर्गत किसी भी प्रकार की वैधानिक सहायता करने का आश्वासन दिया। प्रेम सेवा समृद्धि फाउंडेशन के अध्यक्ष समीर उल हक और सचिव साधना धाकड़ ने एनजीओ के बैनर तले विद्यार्थियों को हर प्रकार की सहायता के लिए एनजीओ से संपर्क करने के बारे में बताया।
एडवोकेट समीर खान तथा डॉक्टर अनीस शेख ने विद्यार्थी की करियर काउंसलिंग की लॉ, मेडिकल, फार्मेसी, और विभिन्न कोर्सेस के बारे में विद्यार्थियों को जागरूक किया।
श्री विनायक सोसाइटी ओर डाबर की स्पॉन्सर शिप मैं एप्टीट्यूड ट्रेनिंग सेंटर की तरफ से संचालिका गुलनाज खान ने उपस्थित सभी को डाबर रियल फ्रूट जूस वितरत किए और आभार व्यक्त किया। इस वर्कशॉप में मन्तशा खान, निखिल शर्मा तथा मॉडल स्कूल की प्रिंसिपल व अध्यापक गण मौजूद रहे। वर्क शॉप द मॉडल स्कूल लोहे का पुल में आयोजित किया गया