अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी द्वारा मेधावी छात्रों को किया सम्मानित

मनावर : (मप्र.) आदित्य बिरला समूह की कंपनी अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड सीमेंट निर्माण के क्षेत्र मे देश में एक प्रतिष्ठित एवं अग्रणीय स्थान रखती है। समूह के सामाजिक उत्तरदायित्व के कार्यक्रमों का मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देशन आदित्य बिरला सेंटर फॉर कम्युनिटी इनिशिएटिव एवं रूरल डेवलपमेंट की चेयरमेन पद्मभूषण श्रीमति राजश्री बिरला के द्वारा किया जाता है।

अपनी सामाजिक उत्तरदायित्व की गतिविधियों के अंतर्गत विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का संचालन निरंतर रूप से कर रही है। विकास की इस धारा मे कंपनी द्वारा शिक्षा के क्षेत्र मे शिक्षा अधोसंरचना विकास एवं शिक्षा के लिए सहयोगात्मक कार्य किए जा रहे है। इसी तारतम्य मे आज दिनांक 4.8.2023 को टोंकी, मोराड एवं बोरलाई के हाईस्कूल के 49 मेधावी छात्र जिन्होने 10वी कक्षा प्रथम श्रेणी मे उत्तीर्ण की है के लिए सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम मे मेधावी छात्रो को बेग एवं पारितोषिक भी प्रदाय किए गये। इस अवसर पर विद्यार्थीयों के लिए केरियर काउंसिलिंग का भी आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप कंपनी के मानव संसाधन के उपाध्यक्ष भूपेंद्र सिंहजी, विशेष अतिथि के रूप मे मनीष दीक्षित ने भाग लिया। श्री सिंह ने अपने उद्बोधन मे विद्यार्थीयों को उचित मार्गदर्शन कर एवं परामर्श दिया। इस अवसर पर मोराड हाई स्कूल के प्राचार्य श्री प्रदीप मालविय, टोंकी हाई स्कूल वरिष्ठ अध्यापक राधेश्याम पंवार, बोरलाई स्कूल के मोहन कलमे के अतिरिक्त मोराड हाई स्कूल के अध्यापक गण भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के आयोजन मे सीएसआर विभाग के रंजय पाण्डेय एवं प्रिया सोनी का सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन श्री प्रवीण घोटकर ने किया। इस कार्यक्रम को लेकर विद्यार्थीयों में उत्साह का वातावरण रहा एवं विद्याथीयों एवं शिक्षकों द्वारा कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा की।
