कूड़ा साफ करा दें साहब, नही तो खतरनाक बीमारी का खतरा

आसिफ़ राजा ब्यूरो चीफ़
फर्रुखाबाद। जिले की नगर पालिका मे सोमवार को नगर पालिका परिषद में साफ-सफाई समस्या की शिकायत आईं। आपको बताते चलें कि शहर के आवास विकास कॉलोनी निवासी नीलमा राजपूत पत्नी जागेश्वर राजपूत ने पालिका चैयरमेन को बताया।

उनके घर के सामने आपके नगर पालिका के समस्त सफाईकर्मी मानव चलित्तरालियों ट्रैक्टर व अन्य वाहनों से शहर का समस्त सदा गला कूड़ा डाल डाल कर ढेर लगा दिये हैं जिससे गर्मी के कारण दुर्गन्ध आती है। और सफाई न बीमारी फैलने की आशंका है। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी क्षेत्रीय सभासद को इससे अवगत कराया गया था उन्होंने भी कुछ नही किया। उन्होंने कहा कि आवास विकास कॉलोनी पोश एरिया है।और ऐसी कॉलोनी में विशालकाय रूप में कूड़ा इकट्ठा करना न्यायोचित नही है क्योकि इससे अत्यंत हानिकारक बीमारियां उतपन्न हो जाएंगी और लोग रोग से ग्रसित हो जाएंगे। इसलिए जल्द से जल्द कूड़े के ढेर को वहां से हटवाया जाये ताकि वहां के रहने वाले लोग रोग और दुर्गन्ध मुक्त रहें।
