Breaking News

विद्यार्थियों के लिए वर्कशॉप का आयोजन

बेहतर भविष्य के लिए युवा समय का सदुपयोग करे : फरहा खान

उज्जैन : (मप्र.) शहर के युवाओं विद्यार्थियों और महिलाओं को शिक्षा, व्यवसाय, व्यक्तित्व विकास और समय के सदुपयोग के प्रति जागरूकता लाने की श्रृंखला में एप्टीट्यूड ट्रेनिंग सेंटर और प्रेम सेवा समृद्धि वेलफेयर सोसायटी के सामूहिक संकल्प की श्रृंखला में बुधवार 9 अगस्त को नागोरी एजुकेशन एकेडमी में कक्षा आठवीं से दसवीं तक के विद्यार्थियों के लिए वर्कशॉप का आयोजन किया गया। जिसमे विद्यार्थियों ओर सभी शिक्षकगण मौजूद रहे। वर्कशॉप का संचालन एप्टिट्यूड ट्रेनिंग सेंटर की सेंटर हेड फरहानाज खान ने किया। जिसमे उन्होंने विद्यार्थियों को पीडी, इंग्लिश सीखने, बोर्ड प्रक्षाओं में अधिक अंक लाने के लिए अध्यन की महत्वता को बताया। उन्होंने कहा कि युवा भीतर भविष्य के लिए समय का सदुपयोग करें, जीवन में लक्ष्य तय करते हुए उस पर अध्ययन करें क्योंकि मेहनत करने वालों को एक दिन सफल जरूर मिलती है और बाल अवस्था ही व्यक्ति का बेहरत भविष्य तय करने का समय रहता है।

प्रेमसेवा समृद्धि वेलफेयर सोसायटी के उपाध्यक्ष रेहान खान ने व्यापार, व्यवसाय में रुचि रखने वाले विद्यार्थियों को मार्गदर्शन दिया और एनजीओ के उद्देश्यो के बारे में बताया। विशेष वक्ताओं के रूप में अल्पाइन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से एमबीए ब्रांच की एचओडी डॉ पायल शर्मा और स्वर्ण प्रगति हाउसिंग कंपनी से मार्केटिंग मैनेजर गोविंद प्रजापति उपस्थित हुए। जिन्होंने विद्यार्थियों को शिक्षा की महत्वता और आईटी, टेक्नोलॉजी, फाइनेंस जैसे प्रैक्टिकल विषयों मैं भविष्य बनाने के लिए प्रेरित किया।
श्री विनायक सोसाइटी ओर डाबर की स्पॉन्सर शिप में एप्टीट्यूड ट्रेनिंग सेंटर की तरफ से संचालिका गुलनाज खान ने उपस्थित सभी को डाबर रियल फ्रूट जूस वितरत किए और प्राचार्य निखत आरा नागोरी और नोगारी एजुकेशन एकेडमी के सचिव सईद अहमद नागोरी का पुष्पमाला पहना कर आभार व्यक्त किया। वर्कशॉप में एकेडमी के सभी शिक्षिकाओं की भी सराहनीय भूमिका रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button