6 वर्षों से फरार 20 हजार के इनामी डकैत को पकड़ने में पुलिस को मिली सफलता, देशी कट्टा भी बरामद

मनावर : (मप्र.) मनावर पुलिस और क्राइम ब्रांच को 6 वर्षो से फरार आरोपी को पकड़ने मिली सफलता। आरोपी नुरु वर्ष 2017 मे ग्राम सिरसी मे अपने साथियों के साथ डकैती कर घटना दिनांक से था फरार, थाना मनावर पुलिस व क्राईम ब्रांच धार टीम द्वारा बदमाश नुरू घेराबंदी कर चिकली फाटे से 12 बोर देशी कट्टे के साथ गिरफ्तार किया।
पुलिस मुख्यालय भोपाल से फरार ईनामी बदमाशों के विरुद्ध चल रहे अभियान के तारतम्य मे मनोज कुमार सिंह एसपी धार के निर्देश एंव इन्द्रजीत बाकलवाल एएसपी तथा धीरज बब्बर एसडीओपी मनावर के मार्गदर्शन व थाना प्रभारी निरीक्षक कमलेश सिंगार के कुशल नेतृत्व मे थाना मनावर व क्राईम ब्रांच धार की टीम द्वारा अपने-अपने मुखबीर तंत्रो को सक्रिय कर, मुखबीर तंत्र द्वारा बताया कि क्षेत्र मे डकैती का फरार बदमाश अवैध आग्नैय शस्त्र (12 बोर बन्दुक) लेकर घुम रहा है, उक्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराकर पुलिस टीम व क्राईम ब्रांच टीम द्वारा तत्काल घेराबंदी व नाकाबंदी कर आरोपी नुरू पिता मेहताब मेहडा उम्र 32 साल निवासी बाडीपुरा थाना गंधवानी को एक अवैध बारह बोर के देशी कट्टा के साथ पकड़ा गया।
फरियादी हेमन्त जोदवाल निवासी बयडीपुरा ग्राम सिरसी ने दिनांक 20.05.2017 को रिपोर्ट करवाई थी कि मेरे घर पर शादी का कार्यक्रम चल रहा था तभी रात्री मे 7-8 बदमाशो ने मेरे घर का दरवाजा तोडकर परिवारजनो को चोट पहुचाकर घऱ से सोने चाँदी के आभूषण लुटकर ले गये थे जिसकी रिपोर्ट पर से थाना मनावर पर अपराध क्र 321/17 धारा 395, 397 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की गई थी। विवेचना में 4 आरोपीयो को गिरफ्तार किया गया था व 7 आरोपी फरार चल रहे थे, दौराने विवेचना फरार नुरु का कभी गुजरात कभी महाराष्ट्र आदि जगहो पर घटना दिनांक से ही फरार चल रहा था जिस पर से फरार आरोपी नुरू की गिरफ्तारी पर बीस हजार रूपये ईनामी राशी की उदघोषणा की गई थी।
दिनांक 11.09.2023 को ग्राम चिकली के पास फाटे पर मुखबीर सूचना मिली थी कि वर्ष 2017 मे ग्राम सिरसी मे हुई डकैती का नुरू का चिकली फाटे से एक अवैध कट्टे हथियार लेकर निकलने वाला है, जिसकी सूचना पर थाना मनावर क्राईम ब्रांच धार की संयुक्त टीम द्वारा आने जाने वाले वाहनो व व्यक्तियो को चैक करते आरोपी नूरू मिला जिसके कब्जे से एक बारह बोर का कट्टा मिला, जिस पर से आरोपी नुरू के विरूद्ध थाना मनावर पर अप क्र 930/23 धारा 25 ए आर्म्स का कायम कर विवेचना मे लिया गया।
उक्त सराहनीय कार्य मे थाना प्रभारी मनावर कमलेश सिंगार के निर्देशन में उनि राहुल चौहान, सउनि राजेश हाडा, बसन्त, राहुल बांगर क्राईम ब्रांच से भैरूसिंह देवडा, राजेश, प्रशान्त, बलराम का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
