नवागत थाना प्रभारी ने पुलिसकर्मियों के साथ बाकानेर में पैदल मार्च निकाला

मनावर : (मप्र.) मनावर में थाना प्रभारी नीरज बिरथरे के स्थानांतरण के बाद नवागत थाना प्रभारी कमलेश सिंगार ने मोर्चा संभाला। शुक्रवार शाम थाना प्रभारी पुलिस कर्मियों के साथ बाकानेर में पैदल मार्च करते नजर आए। उन्होंने अवैध गतिविधियों और अपराध पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से कस्बे में भ्रमण किया और सड़कों पर लापरवाही पूर्वक खड़े वाहन मालिकों को भी चेतावनी दी। साथ ही उन्होंने सुचारू रूप से यातायात संचालित हो को लेकर भी उचित दिशा निर्देश दिए। थाना प्रभारी ने बिना नंबर की गाड़ियों का तलाशी अभियान चलाया एवं उन्हें पकड़ कर चौकी में खड़ी करवाई। आवारा घूम रहे लोगों को भी जांच की गई एवं उन्हें हिदायत दी।

थाना प्रभारी श्री सिंगार ने कहा कि क्षेत्र में किसी प्रकार की भी अवैध गतिविधियों और अपराध बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, इसके लिए उन्होंने जनता से भी अपील की कि वह जन सहयोग करें और जहां भी अपराध या दुर्घटना घटित हो तत्काल नजदीकी पुलिस चौकी या थाने पर सूचना देवे।

थाना प्रभारी ने कहा कि गुंडा और असामाजिक तत्व समाज में उत्पादन न फैलाएं, ऐसी दशा में पाए जाने व्यक्ति पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। आगामी दिनों में आदर्श संहिता लागू होने वाली है, और ज्यादा उत्पाद मचाने वाले लोगों को चिन्हित कर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।
इस दौरान थाना प्रभारी कमलेश सिंगार के साथ पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।
