Breaking News

हम होंगे कामयाब एक दिन

आसिफ़ राजा ब्यूरो चीफ़

ई एन्ड एच् फाउंडेशन ने 85 छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित

सम्मान पाकर छात्र- छात्राओं के चेहरों पर आई कामयाबी की मुस्कान

फर्रुखाबाद। शमसाबाद ई एंड एच फाउंडेशन जो की शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में निरंतर कार्य करती चली आराही है,
कोरोना काल के बाद से बच्चों की शिक्षा में हुए नुकसान की भरपाई में हाथ बटाते हुए ई एंड एच फाउंडेशन ने गांव गांव जाकर ऐसे युवाओं को पहचानने और उनको मोटिवेट करने का प्रयास किया जो खुद की पढ़ाई के साथ साथ अपने आस पास के बच्चों को भी स्कूल के बाद पढ़ा सकें और उनका मार्गदर्शन कर सकें ।
संस्था के साथ ऐसे 85 बच्चों ने भाग लिया जिनमें 50 शमसाबाद ब्लॉक और 35 नवाबगंज से थे ।


संस्था ने इन शिक्षा के सारथियों को सर्टिफिकेट और मेडल देकर प्रोत्साहित किया और उनसे अपील की , कि वो ऐसे ही सामाजिक कार्य करते है जो हमारे क्षेत्र और देश को और आगे लेकर जाए।
इसके साथ संस्था के द्वारा कुछ गांव में रेमेडियल क्लास भी संचालित किए गए थे जिससे की बच्चों को स्कूल के बाद उनको शिक्षा के स्तर को बढ़ाने में मदद की जा सके , आज उन क्लासेज की टॉप करने वाले बच्चों को भी मेडल देकर उनका उत्साह वर्धन किया गया ।

इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी शमसाबाद शमीम अशरफ , सैय्यद इस्माइल सफावी, ई एंड फाओंडेशन के सीईओ संजीव गुप्ता , जनरल मैनेजर रमन शर्मा , प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर अनुराग मिश्रा , डॉक्टर साधना ,टीम लीडर सैय्यद आजम अली माजिद , एमआईएस अनवर तारिक , मोहम्मद आसिफ खान, सीनियर सीआरपी विजय , सरताज मोहम्मद , महेश चंद्र ,प्रवीण , कुलदीप , सनव्वर , महफूज , नगीना , इकरा, रेहान, नेहाल,कन्हैयालाल, नीरज आदि संस्था के सदस्य मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button