पुलिस थाना मनावर में ध्वजारोहण किया, देश के अमर शहीदों को याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।

स्कूली बच्चों एवं सामाजिक संगठनों द्वारा चलित रैली निकाली, देश के शहीद अमर जवानों के जय जय कार के नारे गूंजे।

मनावर : (मप्र.) स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देश प्रदेश के साथ-साथ मनावर नगर के पुलिस थाना प्रांगण में भी पुलिस कप्तान एसडीओपी धीरज बब्बर एवं थाना प्रभारी कमलेश सिंगार द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर पुलिस कर्मियों ने देश के अमर शहीद जवानों को याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। थाना प्रभारी कमलेश सिंगार ने कहा कि देश के शहीदों ने अपनी जान को गवा कर हिंदुस्तान की आन बन और शान को बनाए रखा, आज हम उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।

15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नगर पालिका, समस्त शासकीय कार्यालयों के साथ-साथ विद्यालयों में भी ध्वजारोहण होने के साथ-साथ चलित रेलिया निकालकर देश के शहीद जवानों के अमर रहे, वंदे मातरम, भारत माता की जय आदि देश भक्ति के नारों से नगर के चौराहे गूंज उठे।

नगर के विद्यालयों के नन्हे मुन्ने बच्चों ने आकर्षण पोशाक पहनकर रैली में शामिल हुए। जिन्हें देखने के लिए नगर की सैकड़ों जनता नगर के मुख्य गांधी चौराहे पर एकत्रित हुई। साथ ही रैलियों के बीच यातायात भी बाधित रहा।

नगर में बाईपास की मांग वर्षो से उठाई जा रही है लेकिन जिम्मेदारों द्वारा आज तक कोई भी उचित समाधान नहीं किया गया, ना ही बाईपास का प्रस्ताव पास हुआ। जिसके कारण आए दिन नगर में जाम की स्थिति बनी रहती है और दुर्घटना का भय भी रहता है। ऐसे ही आज रेलियो के दौरान भी विद्यालयों के बच्चों के बीच यातायात का आवागमन दुर्घटना का संदेश दे रहा था। इस अवसर पर लाइंस जूनियर कॉलेज के प्रिंसिपल श्री पाटीदार ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि नगर के जिम्मेदार 2 घंटे यातायात को नहीं रोक पा रहे हैं। बड़े-बड़े ट्रालो के बीच स्कूल के छोटे बच्चों को गुजरना पड़ रहा है, अगर ऐसा रहा तो नगर से ऐसे अवसरों पर रेलिया निकालना बंद कर देंगे।





