जिला अधिकारी और पुलिस अधीक्षक के साथ सांसद मुकेश राजपूत ने किया बाढ़ क्षेत्रों का निरीक्षण

आसिफ़ राजा ब्यूरो चीफ़
रंगबाजी का रौब जताकर दुपहिया वाहन स्वामियो से हो रही अवैध वसूली करने वाले दबंग के खिलाफ ग्राम प्रधान ने जिलाधिकारी फर्रुखाबाद से की शिकायत
पीड़ित प्रधान की शिकायत को गंभीरता से लेकर जिलाधिकारी फर्रुखाबाद ने थाना अध्यक्ष शमशाबाद को दिए उचित कार्यवाही करने के कड़े निर्देश

फर्रुखाबाद।ढाई घाट शमशाबाद शाहजहांपुर मार्ग पर आजकल बाढ़ का जल सैलाब देखा जा रहा बाढ़ के विकराल रूप तथा भविष्य के खतरों को देखते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा बैरियर लगाकर प्रतिबंधित कर दिया गया। नौका संचालन के सहारे लोग आवागमन कर रहे हैं कुछ लोग जो जानकार है वो वाहन के जरिए खतरनाक जल सैलाब के मध्य आबागमन कर रहे हैं। उक्त क्षेत्र में एक दबंग पिछले कई दिनों से वाहन स्वामियों से आवागमन के नाम पर अवैध वसूली कर रहा है इस बात का खुलासा तब हुआ जब बाढ़ पीड़ित क्षेत्र गुटैटी दक्षिण के ग्राम प्रधान को खुद दबंग की दबंगई का शिकार होना पड़ा ग्राम प्रधान के अनुसार बो बाइक द्वारा शाहजहांपुर क्षेत्र से वापस लौट रहा था रास्ते में उक्त दबंग द्वारा रोक अवैध वसूली की मांग की गई विरोध करने पर दबंग द्वारा अंजाम देखने की धमकी दी ग्राम प्रधान के अनुसार उसके द्वारा दबंग के खिलाफ शाहजहांपुर पुलिस को शिकायती पत्र दिया गया गुरुवार को मौके पर पहुंचे जिलाधिकारी फर्रुखाबाद और पुलिस अधीक्षक फर्रुखाबाद ने थाना अध्यक्ष शमशाबाद से दबंग के खिलाफ शिकायत कर कार्यवाही को कहा। जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह पुलिस अधीक्षक विकास कुमार क्षेत्राधिकार कायमगंज उप जिला अधिकारी कायमगंज तहसीलदार कायमगंज नायब तहसीलदार कायमगंज लेखपाल टीम आदि लोग मौजूद रहे।
