Breaking News
एसीपी कैंट अतुल अंजान त्रिपाठी और क्राइम ब्रांच प्रभारी सुनील सिंह के तत्परता से बचाई गई मासूम बच्ची की जान

दीपचंद सोनकर
वाराणसी।दरअसल बीडीए कॉलोनी में 2 बदमाशों ने मासूम बच्ची और मां को बंधक बनाकर 10 लाख और बाहर जाने के लिए वाहन की डिमांड की
वहीं एसपी कैंट अतुल अंजान त्रिपाठी पुलिस के जवान अपनी जान पर खेल कर बचाई मासूम बच्ची की जान
वही परिवार वालों ने पुलिस के इस कार्य का बधाई दिया

वही मासूम बच्ची की मां मीडिया से बात करते हुए बताया कि 16 तारीख को हमारे घर में चोरी हुई जिसकी सूचना हम लोगों ने कैंट पुलिस को जिस लेकिन कैंट पुलिस केवल नाम की कार्यवाही की अगर पुलिस उस दिन कार्यवाही तत्परता से कारती तो आज शायद इस तरह का हम लोगों को बंधक नहीं बनाया जाता।