Breaking News
क्रेडिटएक्सेस इंडिया फाउंडेशन संस्था के द्वारा पुलिस थाने पर 2 वेटिंग चेयर भेंट की

मनावर : (मप्र.) क्रेडिटएक्सेस इंडिया फाउंडेशन ग्रामीण कोटा मनावर के द्वारा लगातार आंगनवाड़ी केंद्र सहित अन्य संस्थानों पर सामग्री भेंट करने का क्रम जारी है, उसी कड़ी में मंगलवार को मनावर थाना प्रभारी कमलेश सिंगार एवं पुलिसकर्मियों उपस्थित में सामग्री भेट की। इसी प्रकार उपस्थित क्रेडिटएक्सेस इंडिया फाउंडेशन ग्रामीण कोटा मनावर कंपनी के डिविजनल मैनेजर अजय सिंह ठाकुर एवं क्षेत्रीय प्रबंधक इंदर सिंह ठाकुर, शाखा प्रबंधक कल्याण सिंह ठाकुर, स्टॉप हरिओम यादव, सेवक यादव शिवपाल ठाकुर तथा संदीप चंद्रवशी (ऑडिट डिपार्टमेंट) मौजूद रहे।