बाल विकास विभाग अधिकारी ने लाडली सेना के प्रशिक्षण का आयोजन किया

मनावर : (मप्र.) महिलाओं को सशक्त, आर्थिक स्वावलंबन, स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में सुधार हेतु मुख्यमंत्री लाडली बहना से लाभान्वित महिलाओं को सम्मिलित कर वार्ड क्रमांक 3 में लाडली बहना सेना का प्रशिक्षण वार्ड के पटेल कॉलोनी स्थित गायत्री मंदिर परिसर में रखा गया। प्रशिक्षण के दौरान बाल विकास परियोजना अधिकारी कविता मंजारे द्वारा लाडली सेना को अपने क्षेत्र में प्राथमिकता के दौर पर कार्य करना, शासन की योजनाओं का प्रचार प्रसार करना, स्वास्थ्य पोषण, घरेलू हिंसा कुप्रथाओ, बाल विवाह, सामाजिक सुरक्षा आदि के बारे में जानकारी दी गई तथा क्षेत्र में कार्य करने हेतु प्रेरित किया गया। सेना को 18 वर्ष आयु पूर्ण सभी बालक बालिकाओं के नाम मतदाता सूची में जोड़ने हेतु प्रेरित करने के लिए कहा गया।
उन्होंने संक्षिप्त में समझाते हुए बताया की सेना का प्रथम कर्तव्य यही रहे कि वह शासन की योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए हर वर्ग की महिलाओं को योजना के बारे में जानकारी से अवगत करावे, शारीरिक स्वास्थ्य व पोषण के बारे में जानकारी देवें, घरेलू हिंसा की शिकार महिलाएं एवं बालिकाओं को उनके अधिकार के बारे में जानकारी होना जरूरी है। उन्होंने यह भी कहा कि अपने क्षेत्र मोहल्ले और गांव में जिस परिवार में बाल विवाह का आयोजन किया जा रहा है उसे तत्काल प्रभाव से रोके या बाल विकास विभाग के अधिकारियों से संपर्क करें ताकि इस प्रथा को रोक लगाई जाए। साथ ही आगामी चुनाव में मतदान करने हेतु 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके सभी बालक बालिकाओं के नाम मतदाता सूची में जोड़ने के लिए अपने नजदीकी सेंटर पर जाकर जानकारी देकर अपना नाम दर्ज कराए।
