Breaking News

ग्राम मुहाली मे अल्ट्राटेक सीमेंट द्वारा निःशुल्क मल्टीस्पेशलिटी मेडिकल केम्प का आयोजन

मनावर : (मप्र।) अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड टोंकी अपनी सामाजिक उत्तरदायित्व के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के विकास के कार्य निरंतर कर रही है। इस वित्तीय वर्ष 2023-24 मे आयोजित किये जाने वाले मल्टीस्पेशलिटी शिविरों की श्रृंखला में मल्टीस्पेशलिटी स्वास्थ्य शिविर का आयोजन दिनांक 24 अगस्त 2023 को ग्राम मुहाली मे किया गया। जिसमे ग्राम मुहाली एवं आस पास के ग्रामों के लोगो ने स्वास्थ लाभ लिया। केम्प मे 150 महिलाओं, 92 पुरूषों तथा 225 बच्चों सहित कुल 467 लोगो ने स्वास्थ्य लाभ लिया एवं निःशुल्क दवाईयां प्राप्त की।

शिविर मे पांच डॉक्टरों की टीम जिसमे बाल रोग विशेषज्ञ, महिला रोग विशेषज्ञ, दंत रोग विशेषज्ञ, कंपनी के चीफ मेडिकल ऑफिसर 4 मेडिकल ऑफीसर एवं कम्पनी के नर्सिंग स्टाफ ने अपनी सेवायें दी। शिविर मे मुख्यतः मौसमी रोगों के अतिरिक्त जोड़ों के दर्द, डायबिटीज, ब्लड प्रेशर, बच्चों में विटामिन की कमी, महिलाओं मे हीमोग्लोबिन की कमी, दांतों की साफ-सफाई व रोगमुक्त रखने सम्बंधी परामर्श एवं महिला रोग के मरीजों को विशेषज्ञ डॉक्टरों के द्वारा परीक्षण कर उचित परामर्श दिया। इसके अतिरिक्त मरीजो में ब्लड शुगर, बी. पी. इत्यादि की मौके पर जांच करके निःशुल्क दवाओं का वितरण किया गया।

इस अभिनव कार्य की प्रेरणा एवं स्वीकृति अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड टोंकी के इकाई प्रमुख विजय छाबड़ा द्वारा दी गई। शिविर मे ओमकारा महिला क्लब अध्यक्षा श्रीमती वाणी छाबडा की प्ररणा से क्लब की सदस्यायें भी उपस्थित रही एवं अपना सहयोग प्रदान किया। स्वास्थ्य के इस अनुमप प्रयास की ग्रामीणों मे भूरी-भूरी प्रशंसा की एवं उत्साह से इस कार्यक्रम में भाग लिया। इस कार्य के आयोजन मे सी. एस. आर की टीम के सदस्यों ने अपना सहयोग दिया एवं कार्यक्रम का संचालन सी. एस. आर कंपनी के मेनेजर ने किया। इस प्रकार के शिविर के लिए ग्रामवासियों ने आभार माना व कृतज्ञता व्यक्त की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button