Breaking News

विधानसभा क्षेत्र में भ्रमण के दौरान बोले बाला बच्चन : कांग्रेस सरकार आने पर ग्रामीणों की समस्या का शत प्रतिशत समाधान होगा

राजपुर : (मप्र.) पूर्व गृह मंत्री एवं राजपुर विधानसभा के विधायक बाला बच्चन शनिवार को अपने विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहे, उन्होंने गांव-गांव पंचायत स्तर पर ग्रामीणों की समस्या को जाना और वर्तमान में हों रही असुविधाओं को जल्द निराकरण करने का आश्वासन दिया।

इस दौरान विधायक बाला बच्चन अपने समस्त कार्यकर्ताओं से मिले और मंडलम, सेक्टर, बूथ स्तर पर पदाधिकारीयों की नियुक्ति करते हुए उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि 15 महीने की कांग्रेस सरकार ने किसानों के हित में कर्ज माफी की योजना बनाई और उसे पूरा किया। जिससे प्रदेश के लाखों किसानों को राहत मिली। साथ ही उन्होंने बताया कि कांग्रेस जनहितेषी सरकार है जो लगातार प्रदेशवासियों की हित में बेहतर से बेहतर योजनाएं लागू कर उन्हें जमीन स्तर पर लाभ देती है। उन्होंने बताया कि भाजपा वादे तो करती है लेकिन उसे पूरा करने में असमर्थ रहती है, यह सरकार प्रदेशवासियों के साथ छल कपट करने का काम कर रही है।

उन्होंने भाजपा सरकार पर हमला करते हुए कहा कि भाजपा की सरकार प्रदेश में 18 साल रही लेकिन उन्होंने कभी किसानों का कर्ज माफ नहीं किया। भाजपा की 18 साल की सरकार पर हमारी 15 महीने सरकार भारी रही है। और आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस जीत कर अपना परचम लहराएगी उसके बाद जनहित में कई योजनाओं का लाभ जन-जन को पहुंचे को लेकर योजना बनाई गई है। उन्होंने महिलाओं को ₹1500 प्रति माह बिना किसी शर्त के देने का वादा किया, साथ ही घरेलू गैस सिलेंडर को ₹500 में देने की बात की है एवं 100 यूनिट बिजली के बिल को फ्री किया जाएगा। और महिलाओं एवं युवाओं को सशक्त मजबूत बनाने के लिए कई योजनाएं पर मंथन किया जा रहा है जो सरकार बनने के बाद जल्द ही लागू की जाएगी। पूर्व में किसानों के लिए नेहरो का निर्माण किया जिसका लाभ अभी तक सभी को मिल रहा है। उन्होंने ने कहा की ये देश आजाद कराने में कांग्रेस का योगदान है, जिसके बाद हमारे पहले प्रधानमंत्री नेहरू जी बनाए गए थे।

विधायक बच्चन ने कहा की जो लोगों की मृत्यु हो चुकी है कार्यकर्ता उनके नाम कटवाए ताकि कोई फर्जी मतदान न हो सके, और जो युवाओं के नाम अभी वोटर लिस्ट में नहीं जुड़े हैं उनके पास अभी भी समय है वह अपने नाम को जोड़कर आगामी विधानसभा चुनाव में मतदान करने का अधिकार प्राप्त करें। उन्होंने समस्त ग्रामीण और किसानों को अनुरोध किया है कि वह ताकत के साथ मतदान करवाये और जनहितेषी कांग्रेसी सरकार को सत्ता में बिठाने का पूरा प्रयास करें।

उन्होंने बताया की में उदाहरण के तौर पर बताना चाहता हु की कांग्रेस ने भरू फाटक सोसायटी के 824 किसानों का पोने 5 करोड़ का कर्ज माफ किया है, इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है की प्रदेश के किसानों को कितना लाभ मिला है। उन्होंने किसानों को बताया कि सरकार आने के बाद किसानों का गेहूं सस्ते भाव में नहीं बिकने देंगे, किसानों के उत्पादन पर उन्हें पुरुस्कृत किया जायेगा। युवाओं के लिए उन्होंने कहा की जो ग्रेजुएट युवा है उनको भी भत्ते के रूप में राशि दी जाएगी। उन्होंने कहा कि आपका वोट आपका हथियार है, अपने हथियार का उपयोग करके सच्ची और जनहितेषि सरकार को विजय बनाने का कार्य हर ग्रामीण की जिम्मेदारी है। उन्होंने बताया कि मेने अपने विधानसभा में 300 से अधिक मंदिर और मांगलिक भवन का निर्माण किया है।

इस दौरान श्याम मंडलोई, मनोज मित्तल, भारत परिहार, नानेश चौधरी, घनश्याम सोलंकी, गजराज मंडलोई, चेतन अग्रवाल, अमन मित्तल आदि सैकड़ों कार्यकर्ता के मनावर के वरिष्ठ कांग्रेस नेता भागचंद पाटीदार, महेश कुशवाह, रोहित पाटीदार आदि शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button