नवसारी गुजरात के विधायक सात दिवस के प्रवास पर मनावर रहे, इस दौरान प्रेस वार्ता की

मनावर : (मप्र.) मध्य प्रदेश में इस वर्ष के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी की ओर से वरिष्ठ पदाधिकारीयों का आवागमन विधानसभा क्षेत्र में लगा हुआ है। इसी कड़ी में पिछले सात दिवस से विधानसभा क्षेत्र मनावर में गुजरात के नवसारी विधानसभा के विधायक राकेश भाई देसाई प्रवास पर है। इस दौरान उन्होंने मनावर नगर के सर्किट हाउस पर प्रेस वार्ता का आयोजन किया, जिसमें नगर के सभी पत्रकारों ने विधायक राकेश भाई देसाई से प्रेस वार्ता के दौरान आगामी चुनाव को लेकर प्रश्न किए।

जिस पर विधायक देसाई ने कहा कि मध्य प्रदेश में होने वाले चुनाव देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में लड़ा जा रहा है। मनावर में भी इस बार भाजपा का प्रत्याशी भारी बहुमतों के साथ विजय होकर भोपाल जाएगा। उन्होंने बताया कि हमारा प्रत्याशी कमल का फूल है संगठन जिसे भी टिकट देगा उसके लिए सभी क्षेत्रीय कार्यकर्ता जोर-शोर से मेहनत करेंगे। पार्टी की अंदरूनी गुटबाजी के सवाल पर उन्होंने कहा कि घर के अंदर जो भी चल रहा हो लेकिन बाहर जब चुनाव लड़ा जाता है तब सभी एक होकर पार्टी की जीत तय करते हैं। बाहरी प्रत्याशी के सवाल पर उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश का कोई भी व्यक्ति कहीं से भी चुनाव लड़ सकता है, नरेंद्र मोदी और शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में सर्वे का कार्य किया जा रहा है पार्टी जीतने वाले उम्मीदवार को टिकट देकर चुनावी मैदान में उतरेगी। उन्होंने यह भी कहा है कि जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी के कार्य से संतुष्ट है वह भारत वर्ष के हित में उचित कदम उठा रहे हैं ऐसे में जनता से भी अपील करता हूं कि वह भारतीय जनता पार्टी को वोट देकर पुनः प्रदेश में भाजपा की सत्ता को काबिज करें।

इस दौरान विधायक देसाई के साथ सांसद छतरसिंह दरबार, पूर्व मंत्री रंजना बघेल, नगर भाजपा अध्यक्ष सचिन पांडे, श्रीमाली, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष विक्रम निगवाल, नगर पालिका अध्यक्ष अजय पाटीदार, उपाध्यक्ष रेणु नवीन शर्मा, साधना ठाकुर, जिला मंत्री सोनाली श्रीवास्तव सहित दर्जन भर पदाधिकारी उपस्थित रहे।