भगवान भोलेनाथ की शाही सवारी, रक्षा बंधन और मोहर्रम के 40वें को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजन किया

मनावर : (मप्र.) 28 अगस्त को भोलेनाथ की शाही सवारी, रक्षा बंधन और आगामी दिनों में मोहर्रम के 40 वे पर्व पर होने वाले आयोजनों को लेकर पुलिस थाना परिसर में एसडीम राहुल गुप्ता, एसडीओपी धीरज बब्बर, थाना प्रभारी कमलेश सिंगार, समाजसेवी व पार्षद नारायण सोनी, मुकेश पाटीदार, मुस्लिम समाज के शहर सदर शहाबुद्दीन अगवान, अनवर पठान, सुनील चौहान सहित वरिष्ठ समाज जनों व पत्रकारों की उपस्थिति में शांति समिति की बैठक आयोजन किया गया।

उक्त आयोजन में शाही सवारी के पर्व और शिव डोले को लेकर मुख्य मार्गो की रूपरेखा बनाई गई और शहर में यातायात सुचारू रूप संचालित हो सके तथा पर्व के अवसर पर नगर में आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों की पार्किंग व्यवस्था को लेकर चर्चा की गई। कार्यक्रम के आयोजकों ने अपने प्रस्ताव प्रशासन के सामने रखे जिस पर सहमति देते हुए प्रशासन ने भी आयोजन को लेकर उचित और कड़े व्यवस्था बनाने की तैयारी की बात की।

इस अवसर पर थाना प्रभारी कमलेश सिंगार ने जनता से अपील की ही कि वह अपने वाहनों की निर्धारित स्थान पर पार्किंग करें और नगर के पशु मालिक को से भी अनुरोध किया है कि वह अपने पशुओं को घर, खेत तथा व्यवस्थित स्थान पर बांध कर रखें ताकि कार्यक्रम में किसी प्रकार की असुविधाओं का सामना न करना पड़े। वही नारायण सोनी ने बताया कि नगर की सनन चौपाटी, अंबेडकर चौराहा, गांधी चौराहा बस स्टेशन, मेन रोड बाजार और सिंघाना रोड तथा धार रोड पर पर्व के दौरान भीड़ का अधिक प्रभाव रहता है, जहां पर सड़कों पर लगे वाहनों को अपने निर्धारित स्थान पर खड़े करने के लिए व्यवस्था करे।

उक्त बैठक के आयोजन के बीच नगर के करामत मुल्तानी ने मोहर्रम पर्व के बारे में बताते हुए कहा कि मोहर्रम का चालीसा का कार्यक्रम 10, 11, 12 सितंबर को आयोजित किया जा रहा है जिसको लेकर पुलिस प्रशासन को अवगत करा दिया गया है और नगर वासियों से आशा है कि वह नगर के सर्व समाज के त्योहार पर शांति और सौहार्द का माहौल बनाकर रखें एवं पुलिस प्रशासन को सहयोग करें।
शांति समिति के बैठक में शाही सवारी के आयोजक, मुस्लिम समाज के वरिष्ठ जन, शहर सदर, जन चेतना मंच सहित विभिन्न संस्था के पदाधिकारी एवं समाजसेवी उपस्थित रहे।