शमसाबाद अमृत महोत्सब का आयोजन आधा दर्जन से अधिक ग्राम पंचायतों में गाजे बाजे के साथ बड़ी ही जोरदारी से मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम को मनाया गया

आसिफ़ राजा ब्यूरो चीफ़
फर्रुखाबाद शमसाबाद ।ब्लॉक क्षेत्र के गांव नियामतपुर भुक्सि की ग्राम प्रधान शाहीन बेगम के घर पर ग्राम विकास अधिकारी जगबीर सिंह के निर्देशन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लॉक प्रमुख ससुर राम किशोर राजपूत ने की और कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख पति राजवीर सिंह राजपूत रहे और उन्होंने कहा प्रदेश नेतृत्व ने मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम को 8 सितंबर से प्रारम्भ होकर सभी ग्राम पंचायतों एवं नगर निकाय के वार्डों में प्रत्येक ग्राम सभा के एक कलश में हर-घर मिट्टी संग्रह करना होगा प्रत्येक ग्राम सभा वार्ड में 75 पौधे लगाकर अमृत वाटिका बनानी है नगरी क्षेत्र हर वार्ड में एक चुटकी चावल संग्रह होगा जो एक कलश में भरा जाएगा शहीद के परिवार तक पहुंच कर घर से मिट्टी संग्रह करना नगर निकाय के घरो सें चावल संग्रह करना कार्यक्रम में उपस्थित ब्लॉक प्रमुख ससुर रामकिशोर राजपूत ब्लॉक प्रमुख पति राजवीर सिंह राजपूत ग्राम प्रधान श्री कृष्ण शाक्य ग्राम प्रधान नरसिंह ग्राम प्रधान सरनाम सिंह प्रधान पति अखलाक अहमद प्रधान पति सतेंद्र सिंह मोइनुद्दीन नईमुद्दीन वेदराम शिवपाल सुग्रीव कुमार राकेश कुमार पूर्व ग्राम प्रधान जगत सिंह ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि पंकज राजपूत आदि लोग उपस्थित रहे।


