वाराणसी पहुँचे उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा आतंकवादी कहीं भी छिपाहो हमारे सुरक्षा बल उन्हे खोज निकालेंगे

दीपचंद सोनकर
वाराणसी। दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य वाराणसी जहां उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि सरकार निर्णायक कदम उठा चुकी है कोई भी आतंकवादी जहां भी छिपा होगा हमारे सुरक्षा बल के सेवा के वीर भाकुनी उन्हें खोज निकलेंगे और उनको वहां भेजेंगे जहां उनका जाना चाहिए 2024 में 80 में से 80 सिम भाजपा गठबंधन जीतेगा सपा और बसपा और कांग्रेस या कोई दल मिलकर के भी उत्तर प्रदेश में खाता नहीं खोल पाएंगे तीसरी बार मोदी सरकार बनेगी स्वतंत्रता होती है अगर कहीं उनका कोई सुराग मिलेगा तो अपना जांच करती है छापे डालती है उसमें सरकार से कोई लेना-देना नहीं होता है लेकिन यह श्री अखिलेश यादव जी के पेट में क्यों दर्द हो रहा है यह उनसे पूछिए गठबंधन उसमें 11 में प्लेयर के रूप में कोई अगर आता है तो वह क्या होता कोई को चोट लग जाती है तो वह कैसे ले लेता है तो सोचता है कि मैं बहुत बड़ा खिलाड़ी हूं मैं यह मानता हूं कि यह गठबंधन वैसे है जिसमें एक अनार सौ बीमार जहां प्रधानमंत्री पद के इतने दावेदार हैं कि हर बैठक में कोई ना कोई जैसे तराजू में मेंढक करके कोई तोड़ना चाहे नहीं तोड़ सकता है वैसे यहां विपक्षी गठबंधन भी एकजुट नहीं रह सकता करने वाले यहां शब्दों का बाद चला सकते हैं लेकिन सनातन को छू भी नहीं सकते जैसे सूर्य भगवान को नहीं छू सकते वैसे सनातन को नहीं छू सकते इस प्रकार का बयान देकर के समाज में बहमनी सट्टा पैदा करने का जो भी प्रयास है वह कांग्रेस हो चाहे वह सपा हो चाहे बसपा और चाहे कोई भी राजनीतिक दलों वह कभी भी अपने इस प्रकार के जहरीले बयानों के लिए स्वीकार नहीं किए जाएंगे।