सूर्या सुपर स्पेशियालिटी हॉस्पिटल के नए परिसर का डिप्टी सीएम ने किया उद्घाटन

दीपचंद सोनकर
अत्याधुनिक तकनीक से होगा मरीजों का बेहतर इलाज : डा. इंदु सिंह
वाराणसी। सूर्या सुपर स्पेशियालिटी हॉस्पिटल के नए परिसर का आज प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक एवं अन्य विशिष्ट जनों द्वारा भव्य उद्घाटन किया गया। इस मौके पर डिप्टी सीएम ने आशा व्यक्त की कि अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त नया परिसर मरीजों को बेहतर इलाज की सुविधा मुहैया करायेगा। वहीं हॉस्पिटल की निदेशिका डा. इंदु सिंह ने कहा कि दयाल एन्क्लेव महमूरगंज स्थित अस्पताल के इस नये परिसर में सेंटर भी जल्द शुरूआत करने की योजना है। कहा कि नए परिसर में अत्याधुनिक तकनीक का इस्तेमाल कर मरीजों का बेहतर इलाज किया जायेगा।

आईवीएफ से संबंधित फेरल मेडिसिन उद्घाटन करते डिप्टी सीएम बृजेश पाठक, साथ में अरूण सिंह व इंदु सिंह
नए सेंटर में 10 बेड का एनआईसीयू, आईसीयू, सीसीयू, एचडीयू, कैथ लैब, वातानुकूलित जनरल वार्ड की सुविधा उपलब्ध होगी। इसके अतिरिक्त कॉर्डियोलॉजी, लेप्रोस्कोपिक सर्जरी, गायनिकोलॉजी, आर्थो विभाग में स्पाइन जोड़ की सर्जरी आदि की सुविधा उपलब्ध होगी। बताया कि यहां 24 घंटे विशेष चिकित्सक भी उपलब्ध रहेंगे। इस मौके पर अस्पताल के अन्य चिकित्सक, प्रबंधक से जुड़े लोग व गणमान्यजन उपस्थित रहे।