एक्स-रे टेक्निशियन ने दारू के नशे में धुत होकर शीत श्रृंखला कक्षा में जमकर काटा हंगामा

आसिफ़ राजा ब्यूरो चीफ़
फर्रुखाबाद। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शमसाबाद शीत श्रींखला कक्ष में शाम 4 बजे शराब के नशे में धुत एक्सरे टेक्नीशियन ने पहुचकर कक्ष में रखे फ्रीजर से टिकाकरण बैकसिन निकाली ली फेंकी और फैलाई मौके पर कोल्ड चैन हैंडलर नितिन ने जब इसका विरोध किया तो एक्सरे टेक्निशियन ने गाली गलौज कर जमकर हंगामा काटा। घटना के समय कक्ष में तीन एनम व एक ट्रांस्पोर्टर भी मौजूद थे हंगामा बढ़ता देख कर्मचारियों ने घटना की सुचना एमोआईसी को दी । सुचना पर पहुँचे एमोआईसी सरवर इक़बाल द्वारा कार्यवाही की चेतावनी देने पर एक्ससिरे टेक्नीशियन अपने साथियो के साथ बाइक से फरार हो गए।कोल्ड चैन हैंडलर नितिन ने बताया एक्ससिरे टेक्नीशियन शराब के नशे मे यहां आया था गाली गलौज करता हुआ कक्ष के अंदर घुस आयाऔर अंदर आकर जमकर गाली गलौज कर हंगामा करता रहा इसकी सुचना प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को फोन द्वारा दी गई एमोआईसी सरवर इक़बाल ने बताया एक्सरे टेक्नीशियन अर्पित कुमार पूर्व में शीत श्रींखला कक्ष के कोल्ड चैन हैंडलर के पद पर तैनात किया था लेकिन कार्य सही न होने के कारण पद से हटा दिया गया है इसी बात से गुस्साए कर्मचारी एक्सरे टेक्नीशियन ने कक्ष में जाकर हंगामा कर गाली गलौज की इससे पूर्व भी कई शिकायतें इनकी आ चुकी हैं आज की हरकत की वहां पहुंचकर जांच करेंगे जांच में दोषी पाए जाने पर विभागीय कड़ी कार्रवाई करेंगे।
