विकास कार्यों के फर्जी वाले की जांच करने पहुंचे तीन सदस्यीय टीम

आसिफ़ राजा ब्यूरो चीफ़
फर्रुखाबाद। शमसाबाद ब्लॉक क्षेत्र की ग्राम पंचायत शरीफपुर छिछनी के कोटेदार रामजीत द्वारा पूर्व में ग्राम प्रधान पर्वत सिंह की विकास कार्यो में फ़र्ज़ी तरीके से पैसा निकालने की लिखित रूप से शिकायत की थी कोटेदार की शिकायत पर तीन सदस्य टीम बनाकर विकास कार्यो में फर्जीबाड़े की जांच करने पहुचे पीडी कपिल कुमार एई अमरेंद्र कुमार और खंड विकास अधिकारी शमशाबाद शमीम अशरफ मौके पर पहुचे टीम के साथ सचिव ज़ीशान अहमद टीए अजय कुमार व शिकायत करता मौजूद रहे ।जांच टीम ने शरीफपुर छिछनी के मजरा जैतपुर विधालय में बैठकर खुली बैठक की और ग्रामीणों की मौजूदगी में हैण्डपम्प की सत्यता की जांच की गई । ग्रामीणों ने टीम को शपथपत्र देकर बताया गॉव में हैण्डपम्पो के मरम्मत कार्य कराये गए थे । खुली बैठक में ग्रामीणों ने कोटेदार पर आरोप लगाकर कहा राशन वितरण कम किया जाता है इसी को लेकर ग्राम प्रधान ने कोटेदार पर शक्ति की थी और का ईमानदारी से राशन बाँटिये इसी बात को लेकर कोटेदार ने यह सब किया है। टीम ने खुली बैठक में शिकायत सुनने के बाद गॉव में घूमकर इंटर लॉकिंग सड़क की नापजोख कराई । टीम ने शरीफपुर छिछनी गॉव के पास नाले की जांच करने पहुचे नाले से पहले बाढ़ का पानी भरा होने पर टीम जांच नहीं कर पाई गॉव में एक 600मीटर कच्ची सड़क की जांच करने पहुची टीम को 120मीटर सड़क कम मिली ।

पीडी ने बताया जांच रिपोर्ट बनाकर उच्च अधिकारियो को सौपी जाएगी ।ग्राम प्रधान पर्वत सिंह ने बताया अनावश्यक रूप से शिकायत की गई है । पूर्व में कोटेदार के खिलाफ कम राशन देने की शिकायत की गई थी लेकिन राशन कम देने की अभी तक कोई जांच नहीं हुई है।





