आज फिर दो मकान में ताले तोड़कर नगदी और जेवरात की चोरी

आसिफ़ राजा ब्यूरो चीफ़
फर्रुखाबाद शमसाबाद।अज्ञात चोरों का आतंक थाना क्षेत्र में फैला दहशत का माहौल अज्ञात चोरों का आतंक सियापुर के बाद अलेपुर में एक साथ दो घरों के ताले तोड़कर अज्ञात चोरों ने हजारों की नगदी तथा सोने चांदी के जेवरात उड़ाए पीछा कर रहे मोहल्ले के लोगों पर अज्ञात चोरों ने फायर झोंका पुलिस मौके पर शमशाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम पसियापुर जहा अज्ञात चोरों द्वारा दो दिन पूर्व चार घरों के ताले तोड़े जिसमे दो घरों में लाखों की चोरी की घटना को अंजाम दिया गया बही दो अन्य घरों के ताले तोड़कर चोरी का असफल प्रयास। इस घटना को लोग भूल भी न पाये कि तब तक नगर के मोहल्ला अलेपुर में एक साथ दो घरों को निशाना बनाकर हजारों की नगदी तथा सोने चांदी के जेवरात पार कर दिए जानकारी उस वक्त हुई जब परिवार के लोगो को आहट हुई पीछा करने पर अज्ञात चोरों ने फायर कर दिया बताया गया है यही की निवासी उषा देवी पत्नी भैया लाल ने बताया बीते दिवस की शाम खाने पीने के बाद परिवार के सदस्यों सहित मकान की छत पर सोए हुए थे अज्ञात चोर मकान के अंदर दाखिल हो गए और कमरे के ताले तोड़ चोरी की घटना को अंजाम दिया रात्रि 1:00 बजे के करीब आहट मिलने पर महिला ने पुत्र को आवाज़ लगाई जिस पर पुत्र का कहना था वह छत पर ही सोया है शंका होने पर जब महिला ने अंदर झांक कर देखा तो अज्ञात चोर दीवार के सहारे कूद कर भागने लगे शोर मचाए जाने पर मोहल्ले के लोगों द्वारा पीछा किया गया जिस पर खेतों की ओर भाग रहे अज्ञात चोरों द्वारा फायर कर दिया गया जिससे लोगों में दहशत फैल गई पीड़ित महिला के अनुसार अज्ञात चोरों द्वारा एक जोड़ी सोने के झाले तथा ₹50000 की नगदी चुरा ले गए। इसी मोहल्ले के निवासी डाक्टर जाहर सिंह पुत्र छदामी लाल राजपूत के मकान को भी अज्ञात चोरों द्वारा निशाना बनाया गया यहां कुंडा तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया कोई शक ना कर सके ताले को कुंड में ही उलझा दिया गया बताया गया है जाहर सिंह की पत्नी की।मौत हो चुकी है पुत्र बालकृष्ण राजपूत जो आगरा में प्रोफेसर है पुत्रवधू मायके में रह रही है और बो भी फर्रुखाबाद में रह रहे हैं घर में ताला लगा हुआ था कुंडा तोड़कर अज्ञात चोर दाखिल हुए और चोरी की घटना को अंजाम दिया घटना की जानकारी उस वक्त हुई जब लोगों ने कुंडा टूटा देखने के बावजूद भी लोग यही समझे कि शायद उनकी बेटी रागिनी आई हो क्योंकि मकान के ताले की एक चाबी पुत्री रागिनी के पास है। बताते हैं महिलाओं द्वारा आवाज देने पर जब कोई जवाब नही मिला तो उन्हें शक हुआ और जब दरवाजा खोल कर देखा तो अंदर सामान बिखरा हुआ था बक्से टूटे हुए थे परिजनों द्वारा सूचना चिकित्सक को दी गई जिस पर बे रिस्तेदारो के साथ मुहल्ले पहुंचे उन्होंने बताया घर में रखी दो जोड़ी चांदी की पायले एक सोने की अंगूठी तथा ₹15000 की नगदी जिन्हे अज्ञात चोरों द्वारा पार कर दिया गया पीड़ित द्वारा अज्ञात चोरों के खिलाफ शमशाबाद थाना पुलिस को तहरीर दी गई।चोरों ने नगर क्षेत्र से सटे मोहल्ला अलेपुर में चोरी की घटना को अंजाम देकर शायद एक बार फिर पुलिस प्रशासन को चुनौती दे रहे है।


