इटावा की पत्रकारिता में तैमूरी की कमी हमेशा खलेगी

इन्तिज़ार खान ब्यूरो चीफ़
● नेताजी मुलायम सिंह के अच्छे मित्र थे जुनैद तैमूरी,
इटावा। पूर्व केबीनेट मंत्री व समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव विधायक शिवपाल सिंह यादव बुधवार को इटावा शहर में दो मुस्लिम परिवारों के घर शोक संवेदना व्यक्त करने पहुँचे।
उन्होंने दुःखी मन से शोकाकुल परिजनों को ढांढस बढ़ाते हुए कहा ऊपर वाले की मर्जी के आगे हम सब नस्त-मस्तक हैं।
श्री यादव ने इटावा की प्रिन्ट मीडिया के बादशाह रहे वरिष्ठ पत्रकार जुनैद तैमूरी के आवास पर पहुँच कर उनके परिजनों को ढांढस बंधाते हुए छोटे भाई मसूद तैमूरी से कहा है कि
इटावा की पत्रकारिता में तैमूरी साहब की कमी हमेशा खलती रहेगी। तैमूरी साहब नेताजी मुलायम सिंह यादव के अच्छे मित्रों में होने के साथ बड़े सहयोगी थे। नेताजी चुनाव से पूर्व तैमूरी साहब के घर पहुँचकर उनकी बुजुर्ग मां का आशीर्वाद लेकर अपना नामांकन दाखिल करने जाते थे। लेकिन ऊपर वाले की मर्जी के आगे हम सब नस्त-मस्तक हैं।
इसके बाद सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव इटावा कौमी तहफ्फुज कमेटी के संयोजक और साप्ताहिक सियासी अखाड़ा के संपादक वरिष्ठ पत्रकार खादिम अब्बास की धर्मपत्नी जुबैदा अब्बास के निधन पर उनके आवास पर पहुंचे और विधायक श्री यादव ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए परिवारीजनों को ढांढस बंधाया।
इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार सुभाष त्रिपाठी, पूर्व जिलाध्यक्ष सुनील यादव,विकास गुप्ता विक्की सत्यभान यादव,गौरव यादव,आमीन भाई व अनीश चौधरी सहित नगर क्षेत्र के कई दर्जन गणमान्य नागरिक आदि मौजूद रहे।
रिपोर्टर
इन्तजार अहमद खान
इटावा