लगभग दो दर्जन बड़ी चोरियों का नहीं हो पाया अब तक खुलासा

आसिफ़ राजा ब्यूरो चीफ़
थाना अध्यक्ष बलराज भाटी हुए निष्क्रिय
पुलिस निष्क्रिय चोर सक्रिय
थाना अध्यक्ष के आने के बाद लगभग दो दर्जन बड़ी चोरियों का नहीं हो पाया अब तक खुलासा
चोरियों के कहर से क्षेत्र में दहशत का माहौल हो रहीं तरह तरह की चर्चाएं
भूतेश्वर नाथ मंदिर से 80 किलो पीतल के घंटे की चोरी
बाबा विश्वेश्वर महादेव भूतनाथ मंदिर से घंटे चोरी
फर्रुखाबाद। शमशाबाद के प्रसिद्ध चौमुखे महांदेव मन्दिर की विपरीत दिशा में स्थित प्रचीन विश्रांत घाट पर बने बाबा विश्वेश्वर महादेव भूतनाथ मंदिर पर लगे 70 से 80 किलो का घंटा बीती रात अज्ञात चोरों ने चुरा लिया मंदिर के अंदर भी लगभग 11.11 किलो के 3 घंटेभी चोरी कर लिए गए। सुबह जब श्रद्धालु मोहन पांडे रोज की भांति दर्शन करने पहुंचे तो उन्होंने देखा कि मंदिर के बाहर में गेट पर लगा सबसे बड़ा घंटा गायब है तो इसकी सूचना उन्होंने मोहल्ला चौहट्टा निवासी राजू यादव को दी और मोहल्ले के कई लोग पहुंचे जिसमें राजू यादव. राम तीरथ. विपिन. बाबू. सूरज सैनी. प्रतीक भारद्वाज. भानु सैनी.आदि लोगों ने मंदिर पर पहुंच कर देखा तो मंदिर के अंदर भी छोटे-छोटे कई घंटे चोरी कर लिए गए जिसकी सूचना शमशाबाद थाना अध्यक्ष बलराज भाटी को दी गई लेकिन 2 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची।आए दिन हो रही चोरियों के चलते थाना पुलिस से क्षेत्र बासियों में काफी आक्रोश।



