BHU में छात्रों ने उठाई अध्यापकसंघ और छात्रसंघ चुनाव की मांग, कुलपति को दिया ज्ञापन
वाराणसी ब्यूरो
वाराणसी। काशी हिंदू विश्वविद्यालय में छात्र संघ अध्यापक संघ और कर्मचारी संघ की मांग को लेकर छात्रों ने बुधवार को कुलपति को ज्ञापन दिया और मांग किया कि विश्वविद्यालय में चुनाव बहाली हो और जल्द से जल्द चुनाव की तारिख घोषित किया जाए। छात्रों का कहना है कि विश्वविद्यालय में कोई भी ऐसा मंच नहीं है की छात्र अध्यापक और कर्मचारी अपनी समस्याओं को उठा सकें। शोध छात्र मृत्युंजय तिवारी ने बताया कि पिछले दो दशक से ज्यादा समय से विश्वविद्यालय में छात्रसंघ अध्यक्ष कर्मचारी संघ का चुनाव नहीं हुआ है और यह संवैधानिक तरीके से दुर्भाग्यपूर्ण है क्योंकि हर व्यक्ति का लोकतांत्रिक अधिकार होता है और यह विश्वविद्यालय लोकतंत्र का मन कर रहा है।
इस संदर्भ में मृत्युंजय तिवारी, शशांक सिंह, अभिषेक कुमार सिंह, शुभम तिवारी, वैभव तिवारी के नेतृत्व में छात्रों ने कुलपति घेराव किया और जल्द से जल्द चुनाव की तिथि घोषित करने को कहा। कुलपति ने आश्वासन दिया कि जल्दी ही चुनाव के लिए विचार किया जाएगा। उधर छात्रों ने चेतावनी भी दिया की अगर जल्दी से जल्द छात्र संघ अध्यापक संघ और कर्मचारी संघ के चुनाव की घोषणा नहीं होती है तो छात्र चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करते रहेंगे। छात्रों में मुख्य रूप से मृत्युंजय तिवारी शशांक सिंह उत्कर्ष द्विवेदी वैभव तिवारी अभिषेक सिंह शुभम तिवारी पुनीत मिश्रा सुबोध कांत, कमल दिलीप अंशुमान राघवेंद्र रोशन नितेश राय मनीष तिवारी आनंद तिवारी आलोक सिंह देवराज सिंह, अवनिंद्र राय, अंशुमान द्विवेदी समेत अन्य छात्र और कर्मचारी मौजूद रहे।