PET परीक्षा के लिए हज़ारों की संख्या में पहुंचे परीक्षार्थी, सुरक्षा को लेकर रेलवे स्टेशन पर सजग रही GRP और RPF
वाराणसी डेस्क
वाराणसी। PET परीक्षा के लिए कई जिलों से परीक्षार्थी आये थे। रेलवे स्टेशन पर परीक्षा देकर वापिस लौट रहे परीक्षार्थियों की भीड़ एकत्र हो गई। जिसकी सुरक्षा व्यवस्था के लिए RPF और GRP के जवानों के साथ साथ दोनों विभागों इंस्पेक्टर प्लेटफॉर्म पर खुद मुसतैद दिखे। ताकि परीक्षा देकर वापिस लौट रहे परीक्षार्थियों को कोई परेशानी न हो।हज़ारों की संख्या में परीक्षार्थी स्टेशन परिसर में अपनी अपनी ट्रेन का इन्तिज़ार करते रहे। उनकी सुरक्षा को लेकर GRP व RPF के प्रभारी निरीक्षक खुद अपने जवानों के साथ प्लेटफार्म पर भ्रमण कर परीक्षार्थियों का हाल-चाल लेकर उनको सकुशल उनकी ट्रेन में बैठा कर रवाना करते रहे।बता दें कि PET की परीक्षा के लिए वाराणसी में कई सेंटर बनाए गए थे। जिस पर हज़ारों परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए थे। जिनकी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन नें पूरी तरह से तैयार था। रेलवे स्टेशन परीक्षार्थियों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े, इसके लिए GRP प्रभारी निरीक्षक राजोल नागर ने परिसर व प्लेटफार्म पर भ्रमण कर परीक्षार्थियों का खुद हाल जाना और उनको सकुशल उनके गंतव्य स्थान के लिए रवाना किया।